Fauzi Movie: प्रभास के 46वें जन्मदिन पर नई फिल्म का एलान, इतिहास ने निकली एक गुमनाम योद्धा की कहानी

Prabhas's new film Fauzi announced on birthday. Photo- X

मुंबई। Fauzi Movie: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास गुरुवार अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर उनकी आगामी फिल्म का टाइटल और पहला लुक जारी किया गया है। फिल्म का नाम ‘फौजी’ रखा गया है, जो निर्देशक हनु राघवपुड़ी के साथ प्रभास की पहली फिल्म है।

मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का एलान प्रभास के जन्मदिन पर किया गया, जिससे फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

फौजी के किरदार में प्रभास

प्रभास को ‘बाहुबली’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है और अब ‘फौजी’ में वे एक नए अवतार में नजर आएंगे। पोस्टर में प्रभास का सिर्फ चेहरे का क्लोज अप दिखाया गया है। फिल्म के एक्स एकाउंट पर शेयर किये गये पोस्टर पर संस्कृत में श्लोक लिखा गया है-

पद्मव्यूह विजयी पार्थः पाण्डवपक्षे संस्थित कर्णः। गुरुविरहितः एकलव्यः जन्मनैव च योद्धा एषः॥ अर्थात् पद्मव्यूह को जीतने वाला पार्थ है। पांडव पक्ष में स्थित कर्ण है। गुरु के बिना एकलव्य और जो जन्म से ही योद्धा है।

इसके साथ अंग्रेजी में लिखा गया है- इतिहास के छिपे पन्नों से निकली एक योद्धा की सबसे पराक्रमी कहानी।

यह भी पढ़ें: Baahubali The Epic Teaser: बाहुबली के दोनों भागों को मिलाकर बनी ‘द एपिक’ का टीजर रिलीज, जानें- कितने घंटे की होगी फिल्म?

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म की हीरोइन इमानवी इस्माइल हैं, जबकि नवीन येरनेनी और विशाल जैसे निर्माता इसमें शामिल हैं। निर्देशक हनु राघवपुड़ी, जो ‘सीता रामम’ जैसी सफल फिल्म दे चुके हैं, इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे, रेबेल स्टार प्रभास!”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फौजी पीरियड फिल्म है, जिसकी कहानी 40 के दौर में सेट की गई है।

प्रभास की आने वाली फिल्में

प्रभास की अगली रिलीज बाहुबली एपिक है, जो बाहुबली के दोनों भागों को मिलाकर बनाई गई है। फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके बाद 2026 की शुरुआत में हॉरर कॉमेडी राजा साब रिलीज होगी। इन फिल्मों के अलावा स्पिरिट, सलार पार्ट 2 और कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 भी पाइपलाइन में हैं।