मुंबई। Bigg Boss 19: हिंदी सिनेमा के लीजेंड्री संगीतकार सरदार मलिक के पोते और डब्बू मलिक के बेटे म्यूजिक कम्पोजर अमाल मलिक इन दिनों बिग बॉस के घर में रह रहे हैं। शो के 19वें सीजन में अमाल का सफर उतार-चढ़ाव वाला रहा है।
नौवें हफ्ते में चल रहे शो में अमाल ने अपनी स्थिति मजबूत की है और उन्हें सीजन के सबसे दमदार कंटेस्टेंट्स में देखा जा रहा है। हालांकि, पिता डब्बू मलिक की एक्स पर लिखी एक पोस्ट से सोशल मीडिया में हड़कम्प मच गया है। लोगों को लग रहा है कि अमाल शो छोड़ने जा रहे हैं।
क्या है डब्बू मलिक की पोस्ट?
डब्बू ने शुक्रवार सुबह एक्स पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने लिखा- बहुत हो गया। अब बस। मिलते हैं 28 अक्टूबर को। संगीत ही हमारी असली पहचान है। इस पोस्ट में डब्बू ने अमाल के नाम का जिक्र भी नहीं किया है, मगर लोग इसे अमाल की घर से विदाई से जोड़कर देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: इस हफ्ते की नॉमिनेशंस प्रक्रिया में हो गया खेल! हिना खान ने लगाया बड़ा आरोप- क्या बदली गईं तस्वीरें?

पोस्ट से सोशल मीडिया में हड़कम्प
डब्बू की पोस्ट पर कई फैंस ने कमेंट करके पूछा है कि क्या अमाल शो छोड़ रहे हैं। साथ ही, ऐसा ना करने की गुजारिश भी कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- ”सर रिक्वेस्ट है, अमाल भाई को मत निकालो। मैं सुबह रात उसकी वजह से ही बिग बॉस देखता हूं।
अमाल मलिक के बिना बिग बॉस अधूरा है सर। आखिर तक रहने दो सर अमाल मलिक भाई को।” मैं यह कहना चाहता हूं, इस बार बिग बॉस 19, अमाल मलिक 19 है। देखें कुछ पोस्ट-

वहीं, बहुत से ऐसे भी यूजर्स हैं, जो अमाल मलिक को शो से बाहर देखना चाहते हैं। उन्हें अमाल के बर्ताव से धक्का पहुंचा है। ये यूजर्स अमाल को शो से बाहर करने की बात कह रहे हैं। उनकी प्रतिक्रियाएं काफी तीखी हैं। उनका कहना है कि अमाल ने घर में गंदगी मचा रखी है।

अमाल के खिलाफ क्यों बना माहौल?
अमाल मलिक अच्छा खेल रहे थे और शो के अंदर-बाहर सबके फेवरिट बने हुए थे, मगर फरहाना भट्ट से हुई लड़ाई ने अमाल के चेहरे का नकाब उतार दिया। कैप्टेंसी टास्क में फरहाना द्वारा नीलम का खत फाड़ देना अमाल को इस कदर नागवार गुजरा कि उन्होंने फरहाना को खूब खरीखोटी सुनाई। फरहाना ने भी उसका बराबर जवाब दिया।
अमाल का गुस्सा यहीं कम नहीं हुआ। जब फरहाना खाना खा रही थी, अमाल ने उनकी प्लेट छीनकर तोड़ दी और कहा कि वो उसे खाना ही नहीं खाने देंगे। अमाल की इस हरकत से घरवाले भी सन्न रह गये थे। अमाल का पारा इतना चढ़ा कि फरहाना की मां को बी-ग्रेड तक कह दिया।
इस एपिसोड के बाद अमाल की छवि इतनी बिगड़ी कि उसे दुरुस्त करने के लिए वीकेंड का वार में उनके पिता डब्बू मलिक को बुलाना पड़ा। डब्बू ने सलमान खान की मौजूदगी में अमाल से साफ कहा कि खूब लड़ो, कुछ भी करो, लेकिन हमारे माथे पर (कलंक) मत लिखो।
अमाल की छवि बचाने की कवायद?
डब्बू की आज की पोस्ट देखकर यही माना जा रहा है कि सम्भवत: परिवार वाले उन्हें शो से बाहर निकालना चाहते हैं, ताकि अमाल खुद ही अपनी छवि को और खराब ना करें। गुरुवार को कलर्स टीवी ने बिग बॉस में अमाल मलिक के सफर पर केंद्रित एक प्रोमो भी जारी किया था।
डब्बू की पोस्ट के बाद लोग इस प्रोमो को भी उनकी रुख्सती से जोड़ रहे हैं, क्योंकि अचानक बीच में सिर्फ अमाल मलिक का प्रोमो जारी करने की कोई तुक नहीं बनती। हालांकि, कुछ यूजर्स डब्बू की पोस्ट को आने वाले कॉन्सर्ट की सूचना भी मान रहे हैं।

