Satish Shah Death: दिग्गज अभिनेता सतीश शाह के निधन से शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

PM Modi and Bollywood celebrities pay tribute to Satish Shah. Photo- X

मुंबई। Satish Shah Death: हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर सतीश शाह के निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। संगी-साथी उन्हें याद कर भावुक हो रहे हैं तो राजनेता भी उनके काम को याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेताओं ने सतीश शाह को याद दिया।

सच्चे लीजेंड के रूप में किये जाएंगे याद

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- श्री सतीश शाह जी के निधन से गहरा अफसोस हुआ। भारतीय मनोरंजन उद्योग के सच्चे दिग्गज के तौर पर उन्हें याद किया जाएगा। उनका सहज ह्यूमर और परफॉर्मेंसेज ने कई जिंदगियों को छुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों के लिए संवेदनाएं। ओम शांति।

यह भी पढ़ें: Satish Shah Death: असरानी के बाद बॉलीवुड को एक और झटका, 74 साल की उम्र में वेटरन एक्टर का सतीश शाह का निधन

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सतीश शाह को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- भारतीय सिनेमा जगत के प्रख्यात अभिनेता श्री सतीश शाह जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं। ‘जाने भी दो यारों’, ‘मैं हूं ना’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘जुड़वा’ जैसी फिल्मों और ’साराभाई वर्सेस साराभाई’ जैसे धारावाहिक में अपने अभिनय और अपनी अद्भुत हास्य शैली से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज किया।

उनके जाने से भारतीय कला क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार, परिचितों और उनसे जुड़े सभी लोगों को यह दर्द सहने की शक्ति प्रदान करें।”

अरण गोविल ने लिखा- ”हास्य के महारथी, बहुमुखी प्रतिभा के धनी वरिष्ठ अभिनेता श्री सतीश शाह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’, ‘ये जो है जिंदगी’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों से लेकर अनेक फिल्मों तक- उन्होंने अपने अभिनय से हर पीढ़ी के दिलों में विशेष स्थान बनाया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवारजनों व प्रशंसकों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें।

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने जताया अफसोस

अनिल कपूर ने सतीश शाह के साथ अपनी कुछ पुरानी क्लिप्स साझा करके लिखा- अभी भी यकीन नहीं हो रहा। मेरे दोस्त, सह कलाकार और साथी जेवराइट, इतनी चल्दी चले गये। आपकी गर्मजोशी और वाकपटुता हमेशा याद रहेगी। सतीश जी, आपकी आत्मा को शांति मिले।

काजोल ने एक्स पर लिखा- आप बहुत जल्दी चले गये, मगर आपकी हंसी हमेशा गूंजती रहेगी। आपकी आत्मा को शांति मिले, सतीश जी।

रणदीप हुड्डा ने लिखा- सतीश जी के निधन की खबर से दिल टूट गया। उन्होंने हमारे बचपन को खिलखिलाहट से भर दिया था। वो हमेशा प्रेरित करते थे। खासकर, वीर सावरकर के लिए उनके प्रेरणादायी शब्दों को कभी नहीं भूल सकूंगा।

रणवीर शौरी ने लिखा- एक और लीजेंड चला गया। यह साल भारी गुजर रहा है। सतीश जी का काम और प्रतिभा हमेशा प्रेरित करती रहेगी।

देवेन भोजानी ने लिखा कि भारी दिल से सूचित कर रहा हूं कि हमारे प्यार सतीश शाह जी चले गये।

बता दें, दिग्गज एक्टर का निधन शनिवार को हो गया। उन्हें किडनी में समस्या की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। सतीश शाह का अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Satish Shah Death: दोस्त के निधन से टूटा अनुपम खेर का दिल, आंखों में आंसू भरकर बोले- कोई हक नहीं आपको ऐसे जाने का!