Bigg Boss 19: अब पता चलेगा, कौन कितने पानी में! 19वें सीजन में पहली बार 9 कंटेस्टेंट नॉमिनेट

9 contestants nominated in Bigg Boss 19. Photo- Instagram

मुंबई। Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की बचकाना हरकत की वजह से बिग बॉस 19 में पहली बार पूरे घर को सजा मिली है। सोमवार को प्रसारित हुए एपिसोड में बिग बॉस ने जिन सदस्यों को नॉमिनेट किया उनमें गौरव खन्ना, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, तान्या मलिक, नीलम गिरि, फरहाना भट्ट, शहबाज खान, प्रणीत मोरे और मालती चहर शामिल हैं।

इन नौ कंटेस्टेंट्स के नॉमिनेट होने के बाद अब सही मायनों में पता चलेगा कि कौन कितने पानी में है। शो के अंदर अपने-अपने फैनबेस को लेकर गुमान में रहने वाले घर के सदस्यों की असलियत अब सामने आएगी, जब इनके फैंस इन्हें बचाने के लिए वोटिंग करेंगे, जिसकी शुरुआत एपिसोड खत्म होने के साथ ही गई।

क्या है नॉमिनेशन की वजह?

वीकेंड का वार (रविवार) एपिसोड में सलमान खान ने मजाक-माजक में एक और वाइल्ड कार्ड आने की बात कही थी, जिसके बाद अभिषेक बजाज को लगा कि कहीं उनकी एक्स वाइफ को तो शो में नहीं बुलाया जा रहा। उन्होंने अपनी आशंका अशनूर के साथ शेयर की थी।

दोनों को फुसफुसाकर बात करते हुए भी दिखाया गया था, जिसमें अशनूर अभिषेक को सांत्वना देती दिखती हैं कि उनकी (बजाज) पीआर टीम इसे हैंडल कर रही होगी। बिग बॉस ने दोनों की फुसफुसाहट पर अशनूर को टोका भी था कि वो अपना माइक ठीक से पहन लें।

इसके बाद स्विमिंग पूल में अभिषेक और अशनूर फुसफुसाकर बातचीत करते नजर आये, क्योंकि पूल में माइक ना पहनने का नियम है तो दोनों ने इसका फायदा उठाते हुए अपनी बात जारी रखी। बिग बॉस के टोकने के बावजूद दोनों बात करे रहे। पूल से निकलने से पहले अशनूर हंसते हुए कहती हैं- हमारी बात तो हो गई।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बसीर अली के एलिमिनेशन से सलमान खान ही नहीं फैंस भी शॉक्ड, एक्स पर ट्रेंड हुआ ‘BB BE FAIR WITH BASEER’

अशनूर की इस हरकत ने बिग बॉस को नाराज कर दिया और सभी को कॉन्फ्रेंस रूम में बुलाया गया। बात शुरू करने से पहले बिग बॉस ने अभिषेक और अशनूर को कमरे से बाहर निकाल दिया। बाकी सदस्यों से कहा कि इस गलती के लिए दोनों को दंडस्वरूप नॉमिनेट किया जाएगा।

बिग बॉस ने घरवालों से इस पर फैसला लेने के लिए कहा तो फैसला टाई हो गया। बिग बॉस ने कैप्टन होने के नाते मृदुल से इस पर कॉल लेने के लिए कहा तो उन्होंने सजा ना देने की बात कही। इस पर बिग बॉस ने अभिषेक, अशनूर और मृदुल को छोड़कर बाकी सब घरवालों को नॉमिनेट कर दिया। साथ ही घर का वीकली राशन भी पचास फीसदी काट दिया।

बिग बॉस के इस फैसले के बाद घर में जमकर हंगामा हुआ। कुछ सदस्यों ने अभिषेक और अशनूर के साथ मृदुल को खूब खरीखोटी सुनाई।

वोटिंग के लिए सक्रिय हुईं कंटेस्टेंट्स की टीमें

इस वक्त घर में नौ कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं, यानी यह वो मौका है, जब पता चलेगा कि किस कंटेस्टेंट की बाहर कितनी फैन फॉलोइंग। अभी तक घर के सदस्य ही अपनी समीकरण और संबंधों के हिसाब से एक-दूसरे को नॉमिनेट करते रहे हैं या टास्क के आधार पर नॉमिनेशन हुए हैं।

इस हफ्ते के नॉमिनेशंस में अपनी पसंद के कंटेस्टेंट को बचाने के लिए वोटिंग लाइंस खुल चुकी हैं और इसके साथ ही कंटेस्टेंट्स की टीमें सक्रिय हो गई हैं। एपिसोड खत्म होते हुए अमाल मलिक के एकाउंट से वोटिंग की अपील करते हुए उनका रिकॉर्डेड संदेश सोशल मीडिया में शेयर किया गया।

19वां सीजन 24 अगस्त को शुरू हुआ था और 9 हफ्ते पूरे हो चुके हैं। अब शो का फिनाले पांच हफ्ते ही दूर है। ऐसे में घरवालों के बीच हंगामे बढ़ने की पूरी उम्मीद है।