मुंबई। Bollywood Movies In Cinemas In November: नवम्बर का महीना हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए खास होने जा रहा है। आने वाले महीने में बड़े पर्दे पर रोमांस के कई रंग देखने को मिलेंगे। कहीं इश्क की गुस्ताखी होगी तो कहीं प्यार में मस्ती। किसी की मोहब्बत रुस्वा होगी तो कोई मोहब्बत में फना होगा।
उम्र का फासला प्यार का इम्तिहान लेगा तो देश प्रेम का सबसे गाढ़ा रंग भी नवम्बर में बड़े पर्दे की चमक बढ़ाएगा। डरने में मजा आता है तो अतीत से भूत लौटेंगे। कुछ सच्चे तो कुछ बनावटी किस्से होंगे। कुल मिलाकर नवम्बर का महीना सिनेप्रेमियों के लिए खास होने वाला है, क्योंकि हर जॉनर की फिल्म इस महीने रिलीज होगी।
पेश है नवम्बर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हिंदी फिल्मों की पूरी लिस्ट:
7 नवम्बर को आने वाली फिल्में
हक़
हक़ एक रोमांचक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है। मुख्य भूमिकाओं में यामी गौतम, इमरान हाशमी और शीबा चड्ढा हैं। यह तीन तलाक को लेकर बेहद चर्चित शाह बानो केस से प्रेरित फिल्म है, जिसमें एक मुस्लिम महिला के हक की लड़ाई दिखाई गई है।
यह भी पढ़ें: OTT Movies in November: नवम्बर में ओटीटी पर आ रहीं बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की धांसू फिल्में, पूरी लिस्ट यहां पढ़ें
जस्सी वेड्स जस्सी
जस्सी वेड्स जस्सी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशक परन बावा ने किया है। मुख्य कलाकारों में हर्षवर्धन देव, रणवीर शौरी, सिकंदर खेर, सुदेश लहरी और रहमत रतन शामिल हैं। कहानी पुराने जमाने की है, जहां प्यार मैसेजों से नहीं हाथ से लिखे खतों से पनपता है।
हेलो, नॉक नॉक कौन है
हेलो, नॉक नॉक कौन है एक क्लोज्ड रूम सस्पेंस ड्रामा फिल्म है, जिसके निर्देशक प्रबल बरुआ हैं। मुख्य भूमिकाओं में आदित्य श्रीवास्तव, दयानंद शेट्टी, सोनाली कुलकर्णी और बरखा बिष्ट हैं। कहानी एक रहस्यमयी घटना पर आधारित है, जहां पात्रों के बीच तनाव और रहस्य उजागर होते हैं।
मानो या ना मानो
मानो या ना मानो एक साइंस फिक्शन ड्रामा है, जो हॉलीवुड फिल्म ‘द मैन फ्रॉम अर्थ’ का आधिकारिक रीमेक है। मुख्य कलाकारों में हितेन तेजवानी, राजीव ठाकुर और शिखा मल्होत्रा हैं। कहानी एक हाउस पार्टी पर केंद्रित है, जहां दोस्तों का समूह एक डबल सेलिब्रेशन के लिए इकट्ठा होता है, लेकिन रात उनके जीवन को बदल देती है।
14 नवम्बर को आने वाली फिल्में
दे दे प्यार दे 2
दे दे प्यार दे 2 एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। निर्देशक अंशुल शर्मा हैं। मुख्य भूमिकाओं में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, माधवन, जावेद जाफरी और मीजान जाफरी हैं। यह अजय देवगन की दे दे प्यार दे का सीक्वल है और नवम्बर की सबसे बड़ी रिलीजों में से एक है। रेड 2 और सन ऑफ सरदार 2 के बाद अजय की इस साल तीसरी सीक्वल फिल्म है।
2020 दिल्ली
2020 दिल्ली एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन देवेंद्र मालवीय ने किया है। मुख्य कलाकारों में बृजेंद्र काला, समर जय सिंह और सिद्धार्थ भारद्वाज शामिल हैं। यह भारत की पहली वन-शॉट फिल्म है, जो 24 फरवरी 2020 के दिल्ली दंगों से प्रेरित है। यह दंगे सीएए के विरोध से शुरू हुए थे। फिल्म सामाजिक तनाव और मानवीय संघर्ष को उजागर करती है।
हाय जिंदगी
हाय जिंदगी एक भावनात्मक ड्रामा फिल्म है, निर्देशक अजय राम हैं। मुख्य भूमिकाओं में गौरव सिंह, गरिमा, आयुषी तिवारी, सोमी श्री और दीपांशी त्यागी हैं। वास्तविक घटनाओं से प्रेरित, यह सामाजिक रूप से प्रासंगिक मुद्दे पर आधारित है, जिसमें जीवन की चुनौतियां और आशा की कहानी है।
काल त्रिघोरी
काल त्रिघोरी एक सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है, निर्देशक नितिन एन वैद्य हैं। मुख्य कलाकारों में अरबाज खान, महेश मांजरेकर, रितुपर्णा सेनगुप्ता और आदित्य श्रीवास्तव हैं। कहानी एक शताब्दी में एक बार होने वाली खगोलीय घटना पर आधारित है, जो प्राचीन आत्माओं को मुक्त करती है। फिल्म सस्पेंस और डरावने तत्वों से युक्त है।
21 नवम्बर को आने वाली फिल्में
मस्ती 4
मस्ती 4 एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसके निर्देशक मिलाप जवेरी हैं। मुख्य भूमिकाओं में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और एल्नाज़ नोरौजी हैं। कहानी तीन असंतुष्ट पतियों पर आधारित है, जो अपनी पत्नियों को छोड़ने की योजना बनाते हैं, लेकिन यह कॉमेडी और केओस में बदल जाती है। फिल्म मस्ती सीरीज की अगली कड़ी है।
गुस्ताख इश्क
गुस्ताख इश्क एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन विभु पुरी ने किया है। मुख्य कलाकारों में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख, नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी हैं। यह पुराने जमाने के इश्क को दिखाती है, जब शायरी के जरिए इजहारे-इश्क होता था। सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इस फिल्म के साथ निर्माण क्षेत्र में कदम रखा है।
120 बहादुर
120 बहादुर एक युद्ध ड्रामा फिल्म है, जिसके निर्देशक रजनीश घई हैं। मुख्य भूमिकाओं में फरहान अख्तर, अमिताभ बच्चन (आवाज), राशि खन्ना और अंकित सिवाच हैं। यह 1962 के भारत-चीन युद्ध की रेजांग ला लड़ाई पर आधारित है, जहां बहादुर भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना का मुकाबला किया। फिल्म देशभक्ति और बलिदान की कहानी है।
हॉन्टेड 3डी घोस्ट ऑफ द पास्ट
हॉन्टेड 3डी घोस्ट ऑफ द पास्ट एक हॉरर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, निर्देशक विक्रम भट्ट हैं। मुख्य कलाकारों में गौरव बाजपेई, मिमोह चक्रवर्ती और चेतना पांडे हैं। यह हॉन्टेड 3डी की सीक्वल है, जिसमें भूतों और अतीत के रहस्यों की कहानी है। 3डी फॉर्मेट में डरावने दृश्यों से भरपूर।
28 नवम्बर को आने वाली फिल्में
तेरे इश्क में
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी तेरे इश्क में एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो नवम्बर की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। मुख्य भूमिकाओं में धनुष और कृति सेनन हैं। कहानी शंकर और मुक्ति के इंटेंस प्रेम पर आधारित है, जो सामाजिक चुनौतियों और व्यक्तिगत उथल-पुथल से गुजरती है। यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल में भी रिलीज होगी। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है।


 
							 
							 
							 
							 
							 
							