मुंबई। Abhishek Bachchan Trolling: अभिषेक बच्चन को सोशल मीडिया में अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, मगर जूनियर बच्चन भी जवाब देने से पीछे नहीं हटते। बुधवार को सोशल मीडिया यूजर ने अभिषेक बच्चन के अवॉर्ड जीतने और करियर पर सवाल उठाते हुए ट्रोल किया तो उन्होंने सधी हुई भाषा में इसका जवाब दिया।
अवॉर्ड खरीदने का आरोप
नवनीत मूंदड़ा नाम के यूजर ने एक्स पर एक नोट लिखा, जिसमें कहा गया- वो इतने प्यारे शख्स हैं, मुझे यह कहते हुए अच्छा नहीं लग रहा कि प्रोफेशनली अभिषेक बच्चन इस बात की आला मिसाल हैं कि कैसे अवॉर्ड खरीदे जाते हैं और आक्रामक पीआर के जरिए अपनी प्रासंगिकता बनाए रखी जाती है। तब भी, जबकि आपने अपने करियर में एक भी सोलो ब्लॉकबस्टर ना दी हो।
यूजर ने आगे लिखा- वो इस साल आइ वॉन्ट टू टॉक के लिए अवॉर्ड जीता- एक ऐसी फिल्म, जिसने कुछ पेड रिव्यूअर्स के अलावा किसी ने नहीं देखा। और अब मैं ऐसे ट्वीट्स देख रहा हूं, जिनमें कहा जा रहा है कि 2025 उनका साल रहा। कितना हास्यास्पद है।
उनसे कहीं बेहतर अभिनेता मौजूद हैं, जो ज्यादा पहचान, काम, प्रशंसा और अवॉर्ड्स के हकदार हैं। लेकिन अफसोस, उनके पास चालाक पीआर और पैसा नहीं है।
यह भी पढ़ें: अवैध संबंध को लेकर Janhvi Kapoor के स्टैंड ने जीते दिल, ट्विंकल खन्ना-काजोल को उनके ही शो में दिखाया आईना

अभिषेक ने दिया जवाब
मूंदड़ा की इस पोस्ट पर अभिषेक ने जवाब में लिखा- सीधी बात रखने के लिए। मैंने कभी कोई अवॉर्ड नहीं खरीदा और ना ही आक्रामक पीआर किया है। सिर्फ कड़ी मेहनत, खून, पसीना और आंसू। लेकिन, मुझे संदेह है कि आप मेरी किसी बात का यकीन करेंगे। इसलिए, आपको चुप करने के लिए और कड़ी मेहनत करूंगा, ताकि भविष्य में किसी उपलब्धि पर आपको फिर संदेह ना हो। मैं आपको गलत साबित करूंगा। पूरे सम्मान और स्नेह के साथ।

अभिषेक के इस जवाब के बाद यूजर ने संतुलित करने की गरज से लिखा- सर, आपके आचरण और फिल्मों/अभिनय की हमेशा कई बार प्रशंसा की है। इस फिल्म के बारे में जो लिखा, वो सब्जेक्टिव ओपिनियन है। इसके पीछे कोई दुर्भावाना नहीं है। जहां तक पुरस्कार की बात है, उनके लिए कुछ नहीं कहूंगा।
सही बात यह है कि मैं आपको मुख्यधारा की फिल्मों में प्रमुख किरदार निभाते हुए देखना चाहता हूं।

अभिषेक ने जवाब से जीते दिल
इसके जवाब में अभिषेक ने लिखा- सर, मैं अवॉर्ड खरीदता हूं और प्रासंगिक बने रहने के लिए एग्रेसिव पीआर करवाता हूं, यह आरोप मेरे लिए बेहद निजी है। इतनी आसानी से किसी की 25 साल की मेहनत को गलत और तुच्छ तरीके से बदनाम करना ठीक नहीं है। एक एडिटर और जर्नलिस्ट (जैसा कि यूजर ने अपनी बायो में लिखा है) से जिम्मेदारी की अपेक्षा करता हूं।
मुझे यह कहते हुए दुख हुआ कि इस केस में ऐसा देखने को नहीं मिला। मेरे आचरण और काम के बारे में समय-समय पर आपने जो लिखा, उसके लिए शुक्रिया। ऐसा हमेशा बना रहे, इसके लिए कड़ी मेहनत करूंगा।

अभिषेक बच्चन के इन सधे हुए जवाबों की कई यूजर्स ने तारीफ की है। बता दें, 2024 में आई आइ वॉन्ट टू टॉक रियल लाइफ से प्रेरित एक ऐसे इंसान की कहानी थी, जिसकी कैंसर के कारण कई सर्जरी हुईं, मगर उसने जज्बा नहीं छोड़ा। इस फिल्म में अभिषेक के अभिनय की सराहना हुई थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म वॉशआउट रही।
इस साल अभिषेक की तीन फिल्में बी हैप्पी, हाउसफुल 5 और कालीधर लापता आईं। हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, बाकी दोनों फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई थीं, जिनमें अभिषेक के अभिनय की तारीफ हुई थी।


 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							