Allu Shirish Engagement: अल्लू अर्जुन के छोटे भाई अल्लू शिरीष की हुई सगाई, पार्टी में हुई थी नयनिका से मुलाकात

Allu Shirish engaged. Photo- Instagram

मुंबई। Allu Shirish Engagement: तेलुगु सिनेमा से अच्छी खबर आई है। अल्लू अर्जुन के छोटे भाई अल्लू शिरीष शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शनिवार को उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नयनिका के साथ सगाई कर ली। इस मौके पर परिजनों के अलावा करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद रहे।

अल्लू अर्जुन ने दी भाई को बधाई

अल्लू अर्जुन ने समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर करके छोटे भाई को बधाई दी और नयनिका का स्वागत परिवार में किया। उन्होंने लिखा- घर पर भव्य समारोह। परिवार में नई सदस्य आई हैं। हम इस आनंदमयी मौके का इंतजार कुछ वक्त से कर रहे थे।

मेरे प्यारे भाई अल्लू शिरीष को बधाई और नयनिका का परिवार में स्वागत। दोनों को प्यार और खुशियों से भरी नई शुरुआत की शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें: राम चरण और उपासना दूसरी बार बनने वाले हैं माता-पिता, बेबी शॉवर वीडियो के साथ की प्रेग्नेंसी की घोषणा

समारोह में अल्लू अर्जुन और अल्लू शिरीष के फुफेरे भाई राम चरण भी शामिल हुए। राम चरण ने समारोह की तस्वीर शेयर करके लिखा- अल्लू शिरीष, तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं। बधाई। तुम्हें और नयनिका को जीवनभर खुशियों और प्यार की कामना करता हूं।

बता दें, राम चरण की मां और वेटरन एक्टर चिरंजीवी की पत्नी सुरेखा अल्लू अर्जुन की बुआ हैं।

कैसे हुई अल्लू शिरीष और नयनिका की मुलाकात?

अल्लू शिरीष और नयनिका की मुलाकात 2023 के अक्टूबर में कजिन वरुण तेज और लावण्या की शादी को सेलिब्रेट करने के लिए आयोजित एक पार्टी में हुई थी। यह पार्टी नितिन और शालिनी ने दी थी। नयनिका शालिनी की दोस्त हैं।

शिरीष ने आगे लिखा कि जब कभी बच्चे मुझसे पूछेंगे कि यह सब शुरू कैसे हुआ तो मैं उन्हें बताऊंगा- That’s How I Met Your Mother। नयनिका हैदराबाद की एक प्रभाशाली बिजनेस फैमिली से आती हैं।

हिंदी फिल्म प्रतिबंध से शुरू किया था अभिनय

38 साल के अल्लू शिरीष तेलुगु सिनेमा के चर्चित अभिनेता हैं। अल्लू अर्जुन और शिरीष के पिता अल्लू अरविंद तेलुगु सिनेमा के मशहूर निर्माता हैं। अल्लू शिरीष ने 1990 में आई फिल्म प्रतिबंध से बाल कलाकार के रूप में अभिनय में कदम रखा था।

प्रतिबंध से शिरीष के फूफा चिरंजीवी ने हिंदी सिनेमा में अपनी पारी शुरू की थी। इस फिल्म में जूही चावला फीमेल लीड थीं। फिल्म में शिरीष ने स्टूडेंट का किरदार निभाया था। उन्होंने 2013 में आई फिल्म गौरवम से बतौर लीड एक्टर सफर शुरू किया।

2017 में उन्होंने बियॉन्ड बॉर्डर्स नाम की मलयालम फिल्म में काम किया था, जिसमें मुख्य भूमिका मोहनलाल ने निभाया थी। फिल्म में शिरीष ने सेकंड लेफ्टिनेंट चिन्मय का किरदार अदा किया था।

अल्लू शिरीष की आखिरी फिल्म बडी है, जो 2024 में आई थी।