मुंबई। Toxic VS Dacoit: अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर अभिनीत तेलुगु एक्शन ड्रामा डकैत दिसम्बर में क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, मगर अब फिल्म अगले साल 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। संयोग से इस तारीख को कन्नड़ सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म टॉक्सिक भी रिलीज होने वाली है, जिसमें यश लीड रोल में हैं।
वहीं, हिंदी सिनेमा में अजय देवगन की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म धमाल 4 ईद के मौके पर आएगी, जो 19 मार्च के आसपास ही है। ऐसे में डकैत को 19 मार्च को रिलीज करना कहां की समझदारी है? हालांकि, अदिवी शेष इस टक्कर को अपनी फिल्म के लिए खतरा नहीं मानते।
‘क्लैश मीडिया का शब्द है‘
एक मीडिया हाउस से बातचीत में एक्टर ने कहा- “एक ही दिन दो फिल्में रिलीज हों तो दोनों चल सकती हैं। बचपन में लगान और गदर एक ही दिन आई थीं और दोनों क्लासिक बन गईं। ‘क्लैश’ ज्यादातर मीडिया का शब्द है।
दर्शकों के लिए बस अच्छा सिनेमा मायने रखता है। मेरी फिल्म मेजर भी सम्राट पृथ्वीराज के साथ आई थी और चली। अगर फिल्म अच्छी है तो दर्शक उसे ढूंढ ही लेते हैं। उगाड़ी, गुड़ी पड़वा और ईद एक ही हफ्ते में आ रहे हैं- ये तो जश्न का वक्त होगा।”
अदिवी आगे कहते हैं- “मुझे याद है 2018 में KGF Chapter 1 शाह रुख खान की Zero के साथ रिलीज हुई थी, फिर भी उसने खेल बदल दिया। तब KGF अंडरडॉग थी, अब मैं हूं। मैंने हमेशा अंडरडॉग बनकर ही करियर बनाया है। लोगों को सरप्राइज देना अब मेरी आदत बन चुकी है।”
क्यों चुनी 19 मार्च की तारीख?
शेष ने यह भी बताया कि टीम ने रिलीज डेट बदलने पर विचार किया था, लेकिन अंत में डकैत के लिए उगाड़ी को सबसे शुभ तारीख माना गया- “हमने सोचा था (डेट बदलने का), लेकिन डकैत एक सच्ची हिंदी और सच्ची तेलुगु फिल्म है।
हर सीन दोनों भाषाओं में शूट किया गया है। उगाड़ी तेलुगु नववर्ष है, गुड़ी पड़वा महाराष्ट्र में मनाई जाती है और ईद खुशी का त्योहार है। इतने सारे पॉजिटिव फैक्टर एक साथ थे, इसलिए यही डेट सबसे सही लगी।”
चूंकि फिल्म को हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में एकसाथ शूट किया जा रहा है, शेष मानते हैं कि यह काफी चुनौतीपूर्ण रहा।
“दोनों भाषाओं में सही कल्चर और भाव बनाए रखना मुश्किल था। मेरे लिए जरूरी था कि सीन अपनी भाषा में नेचुरल लगे, ट्रांसलेटेड नहीं। कई सीन और डायलॉग हमने दोनों वर्जन में अलग रखे हैं- खासकर ह्यूमर।”
चोट की वजह से रफ्तार हुई धीमी
अदिवी शेष ने फिल्म की रिलीज पोस्टपोन करने की वजह भी बताई। मेजर एक्टर ने कहा- “मैं हमेशा से फिल्मों में समय लेता आया हूं। पहले जब कोई मुझे जानता नहीं था तो फर्क नहीं पड़ता था। मेजर के वक्त लोगों को लगा कि कोविड की वजह से देरी हुई।
मैं वैसे भी 2 साल तक एक फिल्म पर काम करता हूं, लेकिन इस बार मेरी चोट की वजह से थोड़ा रुकना पड़ा। करीब 2-3 महीने मैं भारी एक्शन सीन नहीं कर पाया। अभी भी रिकवर कर रहा हूं, धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं।”
डकैत का निर्देशन शनील देव कर रहे हैं। फिल्म में अनुराग कश्यप भी अहम किरदार में हैं। अनुराग का यह तेलुगु डेब्यू है।

