Friday 7th November Releases: इस शुक्रवार सिनेमाघरों में आ रहीं बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की ये फिल्में

Bollywood, South and Hollywood movies this Friday in Cinemas. Photo- X

मुंबई। Friday 7th November Releases: नवम्बर के पहले शुक्रवार को सिनेमाघरों में जो बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड फिल्में आ रही हैं, उनमें हक, जटाधरा, द गर्लफ्रेंड और प्रीडेटर बैडलैंड्स शामिल हैं। हक रियल लाइफ की घटना पर बनी फिल्म है।

जटाधरा तुलुगु फिल्म है, जिससे सोनाक्षी सिन्हा तेलुगु डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं, प्रीडेटर बैडलैंड्स साइ फाइ फिल्म है, जो प्रीडेटर फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी है। आइए, इन फिल्मों के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

बॉलीवुड

हक

फिल्म में यामी गौतम, इमरान हाशमी और शीबा चड्ढा मुख्य भूमिकाओं में हैं। निर्देशक सुपर्ण वर्मा की इस कोर्टरूम ड्रामा की कहानी शाह बानो केस से प्रेरित है, जहां एक महिला अपने अधिकारों और न्याय की लड़ाई लड़ती है, पर्सनल लॉ और इंडियन लॉ के बीच टकराव को उजागर करती है। यह भावनात्मक और सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित है।

यह भी पढ़ें: Bollywood Movies in November: नवम्बर में बड़े पर्दे पर बिखरेंगे प्यार के कई रंग, कहीं गुस्ताख होगा इश्क तो कोई देश प्रेम में होगा फना

इसके अलावा कॉमेडी फिल्म जस्सी वेड्स जस्सी और थ्रिलर हैलो नॉक नॉक कौन है भी रिलीज हो रही हैं।

साउथ

द गर्लफ्रेंड

रश्मिका मंदाना, कौशिक मेहता, दीक्षित शेट्टी और रोहिणी फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हैं। निर्देशक राहुल रविंद्रन ने इस रोमांटिक ड्रामा का निर्देशन किया है। एक युवती की जटिल प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म में रिश्तों की उलझन, ईर्ष्या और भावनात्मक संघर्ष को दिखाया गया है। तेलुगु में बनी यह फिल्म हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें: South Movies In November: गर्लफ्रेंड बनकर पर्दे पर लौटेंगी रश्मिका मंदाना, सोनाक्षी सिन्हा का तेलुगु डेब्यू, देखिए पूरी लिस्ट

जटाधरा

स्टार कास्ट में सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा, दिव्या खोसला और शिल्पा शिरोडकर हैं। निर्देशक वेंकट कल्याण ने सुपरनेचुरल थ्रिलर को निर्देशित किया है। कहानी मिथकों और एडवेंचर पर आधारित है, जहां एक युवक परलौकिक शक्तियों से टकराता है। तेलुगु और हिंदी में रिलीज होने वाली यह फिल्म रहस्य, एक्शन और मिथोलॉजी का मिश्रण है।

हॉलीवुड

प्रीडेटर बैडलैंड्स

एले फैनिंग और दिमित्रियस शुस्टर-कोलोमातांगी अभिनती फिल्म का निर्देशन डैन ट्रेचटेनबर्ग ने किया है। इस साइंस-फिक्शन थ्रिलर की कहानी भविष्य में एक दूरस्थ ग्रह पर सेट है, जहां एक युवा प्रीडेटर अपने कबीले से निर्वासित होकर एक अप्रत्याशित सहयोगी से मिलता है। एक्शन, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर यह फिल्म प्रीडेटर फ्रेंचाइजी का नया चैप्टर है।

यह भी पढ़ें: Hollywood Releases in November: गजब संयोग! नवम्बर में आ रही सारी हॉलीवुड फिल्में सीक्वल या फ्रेंचाइजी, स्पाइडरमैन की वापसी

न्यूरेमबर्ग

स्टार कास्ट में रसल क्रो (हरमन गोरिंग), रामी मालेक और माइकल शैनन हैं। निर्देशक जेम्स वेंडरबिल्ट ने हिस्टोरिकल ड्रामा निर्देशित किया है। कहानी द्वितीय विश्व युद्ध के बाद न्यूरेमबर्ग ट्रायल्स पर आधारित है, जहां नाजी नेताओं पर मुकदमा चलता है।

कोरियन

मर्डर रिपोर्ट

स्टार कास्ट में जंग सुंग इल मुख्य भूमिका में हैं, जो एक मनोचिकित्सक की भूमिका निभाते हैं। निर्देशक यंग-जुन ने निर्देशन किया है। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर की कहानी एक प्रतिष्ठित मनोचिकित्सक की है, जो एक वयोवृद्ध डिटेक्टिव से सीरियल किलर संदिग्ध पर साक्षात्कार करता है।