मुंबई। Bigg Boss 19 Extension: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को चार हफ्तों का एक्सटेंशन मिल गया है। पहले दिसंबर में समाप्त होने वाला यह सीजन अब जनवरी 2026 में खत्म होगा, जिससे दर्शकों को और अधिक ड्रामा, ट्विस्ट और मनोरंजन मिलेगा।
हालांकि, आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है।
शो को मिला एक महीने का एक्सटेंशन
पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसम्बर को होगा। पिछले हफ्ते घर में कुछ सदस्यों को अक्सर यह कहते भी सुना गया कि अब एक महीने का ही शो बचा है, जिससे दिसम्बर में फिनाले की खबरों को बल मिला।
कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ती सरगर्मी भी इस ओर संकेत करती है। हालांकि, अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, फिनाले की तारीख जनवरी की शुरुआत में, संभवतः 4 जनवरी को हो सकती है। इससे कंटेस्टेंट्स को और समय मिलेगा अपनी रणनीति मजबूत करने का, जबकि दर्शक नए वाइल्डकार्ड एंट्रीज की उम्मीद कर रहे हैं।
बिग बॉस के इतिहास में कई सीजन एक्सटेंड हुए हैं, और यह फैसला शो की लोकप्रियता को दर्शाता है। सलमान खान के वीकेंड का वार एपिसोड्स पहले से ही हिट हैं, जहां वे कंटेस्टेंट्स को उनकी गलतियों पर लताड़ लगाते हैं। फैंस सोशल मीडिया पर उत्साहित हैं और नए ट्विस्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: घर में लड़ाई की आंच पहुंची बाहर, फरहाना की टीम ने अमाल की आंटी को भेजा 1 करोड़ का मान-हानि नोटिस
अगस्त में शुरू हुआ था बिग बॉस 19
बिग बॉस के 19वें सीजन का आगाज 24 अगस्त को हुआ था और 10वें हफ्ते में चल रहा है। 16 सदस्यों के साथ शुरू हुए शो में इस वक्त 11 कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, शहबाज खान, नीलम गिरि, मालती चहर और कुनिका सदानंद मौजूद हैं।
प्रणीत मोरे की आज शुक्रवार को वापसी हो सकती है। उन्हें मेडिकल अटेंशन के लिए बाहर भेजा गया था।
शो में फिलहाल कंटेस्टेंट्स के बीच तकरार बढ़ गई है और घरवालों के बीच रिश्तों के समीकरण बदलने लगे हैं। पहले बनी जोड़ियां और ग्रुप अब टूट रहे हैं। कैमरों पर ज्यादा दिखने के लिए लड़ाइयां भी बढ़ गई हैं। कुल मिलाकर शो में अब ड्रामा बढ़ने लगा है। सम्भवत: इसे देखकर ही एक्सटेंशन का फैसला लिया गया है।

