मुंबई। Dharmendra Prayer Meet: भारतीय सिनेमा के आइकॉनिक एक्टर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी हेमा मालिनी अपनी बेटियों के साथ करेंगी। धर्मेंद्र का निधन 24 नवम्बर को 89 वर्ष की उम्र में हो गया था। उनका अंतिम संस्कार भी उसी दिन कर दिया गया था।
दिल्ली में 11 दिसम्बर को होगी प्रार्थना सभा
दिल्ली में हो रही प्रार्थना सभा एक मीडिया इवेंट है, जिसमें कई गणमान्य लोगों के अलावा हेमा मालिनी के करीबी मौजूद रहेंगे। प्रार्थना सभा डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 11 दिसम्बर को 2 से 4 बजे तक होगी। दिल्ली की मीडिया को इसके इनावाइट भेजे गये हैं।
इस आयोजन में हेमा मालिनी अपनी दोनों बेटियों एशा और आहना देओल के अलावा एशा के पूर्व पति भरत तखतानी और आहना के पति वैभव वोहरा के साथ मौजूद रहेंगी।

मुंबई की प्रार्थना सभा में हेमा मालिनी नहीं थीं मौजूद
धर्मेंद्र के निधन के बाद 27 नवम्बर को सनी देओल और बॉबी देओल ने मुंबई के एक पांच सितारा होटल में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया था, जिसमें शहर के कई गणमान्य लोगों के अलावा इंडस्ट्री के लोगों ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी। इस सभा में सोनू निगम ने धर्मेंद्र के गीतों से दिग्गज कलाकार को याद किया था।
इसके बाद धर्मेंद्र की जयंती पर 8 दिसम्बर को उनके जुहू स्थित बंगले पर फैंस के लिए एक खास सभा का आयोजन किया गया था, जो सभी के लिए ओपन था। गौरतलब है कि देओल परिवार की ओर से आयोजित दोनों ही कार्यक्रमों में हेमा मालिनी का परिवार मौजूद नहीं था।

बीजेपी सांसद भी हैं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी खुद लोक सभा सांसद हैं। उनका संसदीय क्षेत्र मथुरा है। सम्भवत: इसलिए भी उन्होंने दिल्ली में प्रार्थना सभा का आयोजन किया है, ताकि राजनीतक जगत से उनके परिचित वेटरन कलाकार को श्रद्धांजलि देने पहुंच सकें।
धर्मेंद्र के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार भी देओल परिवार ने बिना किसी शोर-शराबे के आनन-फानन में किया था, जिसमें इंडस्ट्री के तकरीबन सभी प्रमुख कलाकार शामिल हुए थे। कई सेलिब्रिटीज ने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के आवास पर अलग-अलग जाकर शोक व्यक्त किया था।

