मुंबई। Dharmendra Prayer Meet in Delhi: 11 दिसम्बर को दिल्ली में धर्मेंद्र की याद में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बीजेपी नेताओं ने धर्मेंद्र को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस प्रार्थना सभा का आयोजन बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बेटियों एशा और आहना देओल के साथ किया, जिसमें एशा के पूर्व पति भरत तखतानी और आहना के पति वैभव वोहरा भी मौजूद रहे।
अमित शाह ने सुनाया धर्मेंद्र का संस्मरण
डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित प्रार्थना सभा को अमित शाह ने संबोधित किया और धर्मेंद्र के संस्मरण सुनाये। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र जी से उनकी कभी व्यक्तिगत मुलाकात तो नहीं हुई, लेकिन जब हेमा जी 2014 में मथुरा का चुनाव लड़ रही थीं, तब वह पार्टी के अध्यक्ष थे।
उस समय धर्मेंद्र का फोन उनके पास आया था कि वो एक पत्र भेज रहे हैं। मोदी जब प्रचार में जाएं तब पढ़ लिया जाए। उनको अच्छा लगेगा। उनका स्वास्थ्य उनको धूल और इस प्रकार के वातारण में परमिट नहीं करता है कि वो हेमा जी के लिए आकर प्रचार करें।
जिस प्रकार की चिंता वो फोन पर बात करते हुए जाहिर कर रहे थे, वो एक फॉर्मेलिटी नहीं थी। हेमा जी अच्छे वोटों से चुनकर आएं, इसकी चिंता में उनकी बातों में महसूस कर सकता था।
धर्मेंद्र खुद भी 2004-2005 के बीच बीकानेर से बीजेपी के सांसद रहे थे।
दिल्ली में हुई प्रार्थना सभा में सनी देओल और बॉबी देओल शामिल नहीं हुए। धर्मेंद्र का निधन 24 नवम्बर को हुआ था। उसी दिन उनका अंतिम संस्कार बिना किसी शोर-शराबे के कर दिया गया था, जिसमें इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज लोग शामिल हुए थे। 27 नवम्बर को मुंबई में सनी देओल और बॉबी देओल ने एक प्रार्थना सभा आयोजित की थी, जिसमें हेमा मालिनी और उनका परिवार शामिल नहीं हुआ था।



एशा ने शेयर किया धर्मेंद्र का वीडियो
गुरुवार को एशा देओल ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी फिल्मों के किरदार और निजी तस्वीरों को शामिल किया गया था। इन तस्वीरों में धर्मेंद्र सनी, बॉबी, अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर, सनी और बॉबी देओल के बेटों के साथ नजर आ रहे हैं।
वेटरन एक्ट्रेसेज को भी इसमें शामिल किया गया, जिनके साथ धर्मेंद्र की फिल्मों के क्लिप्स दिखाये गये। एशा और आहना के साथ धर्मेंद्र की निजी तस्वीरें वीडियो में शामिल की गईं।

