मुंबई। The Sheep Detectives Trailer: हॉलीवुड की दुनिया में एक नई और अनोखी फिल्म आ रही है, जिसका नाम है “द शीप डिटेक्टिव्स”। इस फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ है। यह दर्शकों को एक मजेदार मिस्ट्री की दुनिया में ले जाती है, जहां भेड़ें डिटेक्टिव बन जाती हैं।
भेड़ों पर हुआ डिटेक्टिव नॉवल्स का असर
फिल्म में ह्यू जैकमैन मुख्य भूमिका में हैं, जो एक चरवाहे का किरदार निभा रहे हैं और वो अपनी भेड़ों को डिटेक्टिव नॉवेल्स पढ़कर सुनाता है। ट्रेलर की शुरुआत में हम देखते हैं कि जॉर्ज (ह्यू जैकमैन) अपनी प्यारी भेड़ों को हर रात मर्डर मिस्ट्री की कहानियां पढ़ता है।
अचानक एक रहस्यमयी घटना होती है- जॉर्ज की मौत हो जाती है और अब उसकी भेड़ें खुद डिटेक्टिव बनकर इस रहस्य को सुलझाने की कोशिश करती हैं।
ट्रेलर में हास्य, सस्पेंस और जानवरों की बात करने वाली दुनिया का मिश्रण है, जो दर्शकों को हंसाने और उत्सुक बनाने में सफल होता है। फिल्म के पोस्टर पर टैगलाइन अ न्यू ब्रीड ऑफ मिस्ट्री दी गई है, जबकि ट्रेलर में इट्स अ हर्डर मिस्ट्री फिल्म की थीम को बखूबी दर्शाती है।
कब रिलीज होगी The Sheep Detectives?
इस फिल्म में ह्यू जैकमैन के अलावा एमा थॉम्पसन, निकोलस गैलिट्जाइन, मॉली गॉर्डन, हॉन्ग चाउ और जूलिया लुई-ड्रेफस जैसे दिग्गज कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशन काइल बाल्डा ने किया है, जो “मिनियंस” जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, और स्क्रिप्ट क्रेग माजिन ने लिखी है, जो “द लास्ट ऑफ अस” सीरीज के क्रिएटर हैं।
यह कॉम्बिनेशन फिल्म को एक अनोखा ब्लेंड देता है- एनिमेशन, लाइव-एक्शन और मिस्ट्री का। फिल्म भारत में 8 मई 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी।सोशल मीडिया पर ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है, जहां लोग इसे “शीअर ऑडेसिटी” कहकर सराह रहे हैं।

