मुंबई। Drishyam 3 Release Date: मलयालम फिल्म दृश्यम की हिंदी रीमेक दृश्यम बेहतरीन थ्रिलर फिल्मो में शुमार है। अब इसकी तीसरी कड़ी दृश्यम 3 का इंतजार है। सोमवार को अजय देवगन ने बताया कि फिल्म सिनेमाघरों में कब पहुंचेगी।
अगले साल रिलीज होगी दृश्यम 3
अजय ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा एक एनाउंसमेंट टीजर के साथ की, जिसके मुताबिक फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी। दृश्यम फिल्म सीरीज का यह आखिरी चैप्टर होगा। अजय ने वीडियो के साथ लिखा- दृश्यम डे पर दृश्यम 3। आखिरी हिस्सा बाकी है।
इससे जाहिर है कि विजय सलगांवकर की अपने परिवार को बचाने की यह आखिरी कोशिश होगी और इसके साथ ही दृश्यम का पर्दा गिर जाएगा। दृश्यम 3 का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं, जिन्होंने दूसरे भाग को भी निर्देशित किया था।
अजय ने 2 अक्टूबर की तारीख को दृश्यम डे लिखा है। जिन लोगों ने फिल्म देखी है, वो इससे बखूबी रिलेट करेंगे, क्योंकि दृश्य में 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती प्लॉट का अहम हिस्सा था।
यह भी पढ़ें: Drishyam 3: आगे बढ़ेगी जॉर्जकुट्टी की कहानी, नवरात्र के पहले दिन मोहनलाल ने शुरू की दृश्यम 3 की शूटिंग
दृश्यम 2015 में रिलीज हुई थी, जिसे दिवगंत निशीकांत कामत ने निर्देशित किया था। अपने सस्पेंस और थ्रिलर के चलते फिल्म बेहद सफल रही थी और एक तरह से कल्ट का स्टेटस हासिल कर लिया।
क्या है दृश्यम की कहानी?
दृश्यम फिल्म सीरीज की कहानी गोवा में सेट है। विजय सलगांवकर चौथी तक पढ़ा-लिखा अनाथ है, जो वीडियो लाइब्रेरी चलाता है और फिल्मों का जबरदस्त शौकीन है। मिलनसार विजय अपनी पत्नी नंदिनी सलगांवकर (श्रिया सरन), गोद ली हुई बेटी अंजू सलगांवकर (इशिता दत्ता) और अपनी बेटी अनु सलगावंकर (मृणाल जाधव) के साथ रहता है।
एक हादसे में उसकी बेटी इशिता के हाथों आइजी मीना देशमुख (तब्बू) के बेटे समीर देशमुख (ऋषभ चड्ढा) का कत्ल हो जाता है। दोनों मां-बेटी उसकी बॉडी को जमीन में दफना देती हैं। अब विजय सलगावंकर अपने परिवार को बचाने के लिए एक ऐसी प्लानिंग करता है, जिससे पुलिस के भी होश उड़ जाते हैं।
पहले भाग में दिखाया गया था कि विजय अपने परिवार को बचाने के लिए क्या-क्या करता है और समीर की बॉडी पुलिस के हाथों नहीं पड़ने देता, ताकि अपराध कभी साबित ना हो सके। पुलिस सब कुछ समझते हुए भी किसी सबूत के ना होने से छटपटाते हुए देखती रहती है।
दूसरे भाग में आइजी तरुण अहलावत बनकर आये अक्षय खन्ना केस रीओपन करते हैं और एक बार फिर विजय और उसके परिवार पर जुर्म कुबूल करने और समीर की बॉडी रिकवर करने की कोशिश करते हैं, मगर इस बार भी विजय के हाथों उन्हें मात ही मिलती है।
अब तीसरे भाग की कहानी पहली फिल्म में दिखाई गई घटनाओं के सात साल बाद दिखाई जाएगी और विजय एक बार फिर अपने परिवार को बचाने के लिए पुलिस के साथ चूहे-बिल्ली का खेल खेलेगा।
कई शहरों में घूमेगी तीसरे भाग की कहानी
दृश्यम 3 की शूटिंग कई शहरों और लोकेशंस में की जा रही है। फिल्म का कैनवास पहले दोनों भागों से बड़ा होने वाला है। अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, रजत कपूर और अन्य एक्टर अपने किरदारों में वापसी करेंगे।

