मुंबई। सोचिए, अमेजन के घने जंगलों से निकलकर कोई एनाकोंडा मुंबई से बिजी और भीड़भाड़ वाले शहर में आ जाए तो क्या होगा। कुछ नहीं होगा, सोशल मीडिया के जमाने में लोग जान बचाने के बजाय पहले सेल्फी लेंगे।
कुछ ऐसा ही नजारा दिखा मुंबई के आइकॉनिक बैंड स्टैंड पर, जहां एक कई फुट लम्बा विशालकाय एनाकोंडा देखकर लोग पहले तो सिहर उठे, मगर जब गौर से देखा तो मुस्कुराते हुए सेल्फी लेने लगे।
मन्नत के सामने दिखा कई फुट लम्बा स्नेक
शाह रुख खान के बंगले मन्नत के सामने नजर आये इस नकली एनाकोंडा ने मुंबईकरों का जमकर मनोरंजन किया। इसे खास तौर पर हॉलीवुड फिल्म एनाकोंडा के प्रचार के लिए रखा गया है, जो 25 दिसम्बर को सिनेमाघरों में आ रही है।
सोनी पिक्चर्स इंडिया ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि यह दुनिया का सबसे लम्बा स्नेक इंस्टॉलेशन है। वीडियो में लोग इससे प्रभावित नजर आ रहे हैं। इसकी लम्बाई 200-300 फुट बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Movies This Friday in Cinemas: क्रिसमस पर रिलीज हो रहीं इन फिल्मों के साथ 2025 कहेगा अलविदा! पढ़ें पूरी लिस्ट
स्नेक को अचानक सामने देख घूमने आये लोग पहले चौंके और फिल्म सेल्फी दी।
1997 की एनाकोंडा का रीमेक
एनाकोंडा, इसी नाम से 1997 में आई हॉरर थ्रिलर फिल्म का रीमेक है, मगर ब्लैक ह्यूमर के साथ। टॉम गोरमिकन निर्देशित फिल्म में पॉल रड और जेक ब्लैक मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा स्टीव जहान, थंडिवे न्यूटन, डैनियेला मेरकियोर और सेल्टन मेलो प्रमुख किरदारों में दिखेंगे।
पुरानी एनाकोंडा का निर्देशन लुइस लियोसा ने किया था। फिल्म में जेनिफर लोपेज, आइस क्यूब, जॉन वोइट, एलिक स्टोल्ट्ज प्रमुख भूमिकाओं में थे।
भारत में फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Anaconda में रैपर-एक्टर आइस क्यूब का सरप्राइज कैमियो, 28 साल पहले आइ ‘एनाकोंडा’ में निभाया था डैनी रिच का किरदार

