मुंबई। Akshaye Khanna Drishyam 3 Controversy: स्पाइ एक्शन फिल्म धुरंधर इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और नये कीर्तिमान बना रही है। फिल्म में लीड रोल रणवीर सिंह ने निभाया है, मगर तारीफों का सारा खजाना अक्षय खन्ना लूट ले गये, जिन्होंने रहमान डकैत का किरदार निभाया है।
सोशल मीडिया में अक्षय की तारीफों के कसीदे पढ़े जा रहे हैं तो उन पर खूब मीम बनाये गये हैं। पिछले कई सालों में अक्षय को इतनी ज्यादा चर्चा कभी नहीं मिली। खबरों की मानें तो करियर में आये इस गोल्डन पीरियड को अक्षय भी पूरी तरह कैश करने के मूड में हैं और अपनी निर्माणाधीन फिल्मों में अपनी फीस को लेकर नये सिरे से विचार कर रहे हैं।
इसका नतीजा सामने आया- दृश्यम 3 से उनकी रुखसती के रूप में। खबरें थीं कि अक्षय ने दृश्यम 3 के मेकर्स से 21 करोड़ रुपये फीस मांगी थी, साथ ही विग लगाने की भी मांग की थी। बता दें, दृश्यम 2 में उनके किरदार को लगभग बॉल्ड दिखाया गया था, जो उनका असली रूप भी है।
दृश्यम 3 के निर्माता कुमार मंगत पाठक ने इन सभी खबरों की पुष्टि करते हुए अक्षय को लताड़ लगाई है और उन पर गैर-पेशेवराना व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने पुष्टि की कि फिल्म में जयदीप अहलवात ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Day 22: आज धुरंधर काटेगी 700 करोड़ क्लब का फीता, आमिर-शाह रुख की लीग में पहुंचे रणवीर सिंह
चमचों की सलाह पर चल रहे अक्षय खन्ना
बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट से बात करते हुए पाठक ने कहा- ”हमने अक्षय खन्ना के साथ एग्रीमेंट साइन किया था। उनकी ओर से कई बार मोलभाव करने के बाद उनकी फीस बढ़ा दी गई थी। उन्होंने विग लगाने की भी जिद की थी, लेकिन निर्देशक अभिषेक पाठक (कुमार मंगत के बेटे) ने उन्हें समझाया कि यह प्रैक्टिकल नहीं होगा, क्योंकि इससे फिल्म की निरंतरता भंग होगी।
अक्षय ने बात समझी और जिद छोड़ दी। लेकिन, उनके चमचों ने सलाह दी कि वो विग लगाकर स्मार्ट दिखेंगे। इसलिए, वो दोबारा विग लगाने की जिद करने लगे। अभिषेक फिर उनके साथ विमर्श करने को राजी थी, मगर अक्षय ने हमें सूचित किया कि वो फिल्म नहीं करना चाहते।”
कुमार मंगत ने आगे कहा कि एक वक्त था, अक्षय खन्ना कुछ भी नहीं थे। मैंने उन्हें लेकर सेक्शन 375 फिल्म बनाई। लोगों तब कहा था कि उनके साथ काम मत करो, वो गैर-पेशेवराना व्यक्ति हैं। सेक्शन 375 से उन्हें पहचान मिली। बाद में मैंने उन्हें दृश्यम 2 में लिया। इसके बाद उन्हें बड़ी फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। उसके पहले 3-4 सालों तक वो घर में बैठे थे।
निर्माता ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि वो सुपरस्टार बन गये हैं तो किसी स्टूडियो के साथ बड़े बजट की सोलो लीड रोल वाली फिल्म बनाकर दिखाएंं। कुछ कलाकार स्टार कास्ट का हिस्सा होते हैं और जब फिल्म चल जाती है तो वो खुद को स्टार समझने लगते हैं। उनके साथ यही हुआ है। सफलता उनके सिर चढ़ गई है। धुरंधर कई अन्य कारणों से चली है। अक्षय को लगता है कि उनकी वजह से चली है।

जयदीप अहलावत ने किया रिप्लेस
मंगत ने आगे कहा- ”अलीबाग के अपने फार्महाउस में जब उन्होंने दृश्यम 3 की कहानी सुनी थी तो कहा था कि यह 500 करोड़ की फिल्म है। मैंने जीवन में ऐसी स्क्रिप्ट नहीं सुनी है। फिर उन्होंने अपनी फीस पर बात की और हम उसके लिए राजी हो गये। उन्होंने एग्रीमेंट भी साइन किया। उन्हें एडवांस दिया गया और उनके कपड़ों के लिए डिजाइनर को भुगतान किया गया। और फिर, शूट से 10 दिन पहले उन्होंने फिल्म ठुकरा दी।
पाठक ने कहा कि दृश्यम बहुत बड़ा ब्रैंड है और अब जयदीप अहलावत को उनकी जगह ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि अक्षय के कारण काफी नुकसान हुआ है। मैं उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने वाला हूं। उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया गया है, जिसका जवाब नहीं आया है।”
दिलचस्प पहलू यह है कि दृश्यम 2 में अक्षय खन्ना के किरदार का नाम तरुण अहलावत था, जो आइजी और तब्बू के किरदार मीरा देशमुख का दोस्त दिखाया गया था। यानी अब इस किरदार को असली सरनेम मिल गया है। दृश्यम 3 अगले साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फ्रेंचाइजी की यह आखिरी फिल्म है।

