मुंबई। Battle Of Galwan Teaser: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान आज 27 दिसम्बर को 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने फैंस को जन्मदिन का रिटर्न गिफ्ट अपनी अगली फिल्म बैटल ऑफ गलवान के टीजर के रूप में दिया। यह वॉर ड्रामा फिल्म 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है, दर्शकों में देशभक्ति की लहर पैदा करने के लिए तैयार है।
टीजर की रिलीज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जहां फैंस इसे ‘गूजबंप्स’ देने वाला बता रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अपूर्वा लखिया ने किया है, जो पहले ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी एक्शन-पैक्ड फिल्में बना चुके हैं। सलमान खान फिल्म के निर्माता भी हैं।
फौजी के किरदार में सलमान खान
यह टीजर महज 1 मिनट 12 सेकंड का है, लेकिन इसमें एक्शन, इमोशन्स और सस्पेंस का परफेक्ट मिश्रण है। प्रोडक्शन सोर्सेज के मुताबिक, टीजर दोपहर 2 से 4 बजे के बीच रिलीज होने की उम्मीद थी और ठीक समय पर इसे यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया।
सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं। वे एक फौजी का किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ चित्रांगदा सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज डेट 17 अप्रैल 2026 घोषित की गई है, जो ईद के आसपास आएगी।
टीजर में सलमान का आर्मी लुक और ग्रैंड एंट्री देखने लायक है, जो दर्शकों को युद्ध के मैदान की झलक देता है। टीजर की शुरुआत गलवान घाटी के बर्फीले परिदृश्य से होती है, जहां भारतीय सैनिकों की बहादुरी को दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें: Most Awaited Bollywood Films in 2026: इन 12 फिल्मों पर रहेगी नजर, बॉक्स ऑफिस पर लिख सकती हैं नया इतिहास!
सलमान की दमदार आवाज में संवाद सुनाई देता है- जख्म मिले तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना”। टीजर ‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ समाप्त होता है, जो देशभक्ति का जज्बा जगाता है।
फैंस हुए एक्साइटेड
फैंस की प्रतिक्रियाएं बेहद उत्साहजनक रही हैं। एक्स पर #BattleOfGalwanTeaser और #SalmanKhan60 ट्रेंड कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सलमान भाई का यह लुक डैम गुड लग रहा है, फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी!” जबकि दूसरे ने कहा, “जन्मदिन का इससे बेहतर गिफ्ट नहीं हो सकता।”
रेडिट पर भी टीजर की चर्चा जोरों पर है, जहां यूजर्स इसे ‘ग्रिटी वॉर फिल्म’ बता रहे हैं। कई ने इसे ‘उरी’ और ‘शेरशाह’ जैसी फिल्मों से तुलना की, लेकिन सलमान की स्टार पावर को अलग स्तर का बताया।
‘बैटल ऑफ गलवान’ 2020 के भारत-चीन सीमा विवाद पर आधारित है, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। फिल्म इस घटना को सिनेमाई रूप में पेश करेगी, जिसमें सैनिकों की वीरता और बलिदान को हाइलाइट किया जाएगा।

