Border 2 Ghar Kab Aaoge Song: ‘बॉर्डर 2’ में नये अंदाज में लौटेगा लीजेंड्री सॉन्ग ‘घर कब आओगे’, जैसलमेर में होगा रिलीज

Iconic Ghar Kab Aaoge song returns in Border 2. Photo- Screenshot

मुंबई। Border 2 Ghar Kab Aaoge Song: बॉर्डर अगर हिंदी सिनेमा की कालजयी वॉर फिल्म है तो इसका गीत घर कब आओगे एक लीजेंड्री सॉन्ग है, जो आज भी सुनने वालों के दिल में उतर जाता है। अब यह गाना बॉर्डर 2 में नये कलेवर में लौटेगा, जिसका टीजर सोमवार को जारी किया गया।

2 जनवरी को रिलीज होगा गाना

बॉर्डर में गाने को सोनू निगम ने आवाज दी थी, जबकि अन्नू मलिक ने संगीत दिया था। गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे। नये गाने को मिथुन संगीतबद्ध कर रहे हैं, जबकि सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने आवाज दी है। जावेद अख्तर के बोलों को आगे बढ़ाया है मनोज मुंतशिर शुक्ला ने।

गाना नये अंदाज में सामने आएगा, मगर इसकी तासीर वही रहेगी। पूरा गाना 2 जनवरी को राजस्थान के जैसलमेर में लॉन्गेवाला टैनोट में रिलीज किया जाएगा। गाना फिल्म की स्टार कास्ट सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ पर फिल्माया गया है।

यह भी पढ़ें: Most Awaited Bollywood Films in 2026: इन 12 फिल्मों पर रहेगी नजर, बॉक्स ऑफिस पर लिख सकती हैं नया इतिहास!

घरवालों की तड़प और जज्बे को दिखाता है गाना

ओरिजिनल गाना सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, श्रावणी मुखर्जी, तब्बू,पूजा भट्ट, कुलभूषण खरबंदा और राखी पर फिल्माया गया था। घर कब आओगे गाना सीमा पर तैनात सैनिकों के निजी जीवन में बलिदान को दर्शाता है।

महीनों तक सरहद पर तैनात फौजी अपने परिवार से मिलने के लिए तरसते हैं, मगर यह तड़प भारत माता की रक्षा करने के जोश और जज्बे में दब जाती है। घर से आई चिट्ठियां ही उन्हें अपनों से जोड़कर रखती हैं।

बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म की फीमेल स्टार कास्ट में मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह शामिल हैं। बॉर्डर 2 का निर्माण टी-सीरीज औ जेपी फिल्म्स ने किया है। फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।