मुंबई। 2025 Box Office Report: 2025 बॉलीवुड के लिए एक मिला-जुला साल रहा, जहां कुछ फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़े तो कई बड़े बजट की फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं। इस साल हिंदी सिनेमा ने धुरंधर, छावा और सैयारा जैसी ब्लॉकबस्टर दीं,मगर कई अप्रत्याशित फ्लॉप्स ने इंडस्ट्री को झटका दिया।
कुल मिलाकर, हिंदी फिल्मों का प्रदर्शन औसत रहा तो साउथ से आने वाली ज्यादा फिल्में भी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ढेर रहीं। अलबत्ता, हॉलीवुड ने जरूर कुछ दम दिखाया और चार फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कारोबार किया।
साल 2025 में 100 छोटी-बड़ी हिंदी फिल्में रिलीज हुईं। इनमें बड़े स्टार्स वाली कमर्शियल फिल्में, इंडिपेंडेंट सिनेमा और कुछ डब्ड वर्जन (जैसे साउथ की फिल्में) शामिल हैं। हालांकि, कई फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की वजह से सीमित रिलीज किया गया।
फ्लॉप फिल्मों की लगी झड़ी
इस साल रिलीज हुई फिल्मों में से लगभग 15-20% ही हिट या सुपरहिट रहीं, जबकि 70-80% फ्लॉप या औसत रहीं। कोइमोई के डेटा के अनुसार, 50 प्रमुख फिल्मों में से 7 सुपर डुपर हिट/सुपर हिट/हिट रहीं। इनमें धुरंधर, कांतारा: चैप्टर 1 का हिंदी वर्जन, सैयारा, महावतार नरसिम्हा शामिल हैं। 36 फ्लॉप/डिजास्टर/लूजिंग/औसत रहीं- जैसे वार 2, बागी 4, सन ऑफ सरदार 2।
कुल मिलाकर, करीब 100 फिल्मों में से अनुमानित 15 हिट्स (सुपरहिट, ब्लॉकबस्टर सहित) और 70+ फ्लॉप्स रहीं। बड़े बजट वाली फिल्मों की असफलता ने इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचाया, लेकिन छोटे बजट की कुछ फिल्मों ने मुनाफा कमाया।
यह भी पढ़ें: Most Awaited Bollywood Films in 2026: इन 12 फिल्मों पर रहेगी नजर, बॉक्स ऑफिस पर लिख सकती हैं नया इतिहास!

ऊंची दुकान फीके पकवान
साल 2025 में कई बड़े कलाकार बॉक्स ऑफिस पर ढेर रहे। इनमें सबसे पहले नाम आता है सलमान खान का, जिनकी सिकंदर बुरी तरह फ्लॉप रही। ईद के मौके पर रविवार के दिन रिलीज हुई सिकंदर ने 27.50 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जो 2025 की टॉप 10 ओपनिंग्स में से एक है, मगर इसके बाद फिल्म का ग्राफ गिरता गया।
एक हफ्ते में 100 करोड़ से कुछ ज्यादा जमा करके फिल्म बैठ गई। यह सलमान की डिजास्टर फिल्मों में शामिल है।
कुछ यही हाल रहा अजय देवगन की बहुचर्चित कॉमेडी सीक्वल सन ऑफ सरदार 2 का, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा। अजय की दूसरी सीक्वल फिल्म दे दे प्यार दे 2 भी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। कंगना रनौत की अति महत्वाकांक्षी पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म इमरजेंसी बुरी तरह फ्लॉप रही।

शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म देवा भी फ्लॉप्स की लिस्ट में शामिल है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी परम सुंदरी को भी ज्यादा दर्शक नहीं मिले। टाइगर श्रॉफ की हिट फ्रेंचाइजी बागी की चौथी किस्त बागी 4 तमाम प्रमोशंस और हाइप के बावजूद ढेर हो गई।
द कश्मीर फाइल्स के जबरदस्त कारोबार के कारण विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में गिनी जा रही थी, मगर रिलीज के बाद चला कि कोई इसका इंतजार नहीं कर रहा था। फिल्म की बस सोशल मीडिया में हाइप बनाई जा रही थी। द बंगाल फाइल्स 20 करोड़ भी नहीं जुटा सकी।
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी बॉक्स ऑफिस पर औसत रही। यहां तक कि मै़डॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म थामा ने भले ही 100 करोड़ से अधिक बिजनेस (124 करोड़) किया हो, मगर उम्मीदों के मुताबिक नहीं चली। स्त्री 2 की अभूतपूर्व सफलता के बाद आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म से उम्मीद थी कि यह बड़ा कलेक्शन करेगी।

ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर स्टारर स्पाइ एक्शन फिल्म वॉर 2 को लेकर उम्मीदें आसमान पर थीं, मगर जब फिल्म थिएटर्स में पहुंची तो सीधे फर्श पर गिरी। फिल्म डबल सेंचुरी तक नहीं लगा सकी। सिकंदर के बाद यह 2025 की दूसरी सबसे बड़ी विफलता कही जा सकतीहै।
फरहान अख्तर की वॉर फिल्म 120 बहादुर को भी दर्शकों ने नकार दिया। हालांकि, इस फिल्म की मेकिंग की तारीफ जरूर हुई थी। यह सिलसिला अभी तक जारी है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडेय स्टारर तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन कर रही है और लोकप्रिय स्टार कास्ट के बावजूद दर्शक नहीं खींच रही है। यह 2025 की आखिरी फ्लॉप साबित होगी।
सरप्राइजों से भरा रहा साल
साल 2025 बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइजों के लिए जाना जाएगा। साल का पहला सरप्राइज फरवरी में रिलीज हुई विक्की कौशल की छावा रही, जिसने 600.10 करोड़ लाइफ टाइम कलेक्शन किया था। रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर इस कलेक्शन की उम्मीद किसी ने नहीं की थी, मगर रिलीज के बाद फिल् ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई तो की है, साथ ही बहसों के दायरे में भी आ गई।
कुछ यही तस्वीर रही यशराज फिल्म्स की रोमांटिक ड्रामा सैयारा की। मोहित सूरी निर्देशित और डेब्यूटेंट अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म ने रिलीज के बाद जो रफ्तार पकड़ी, वो आश्चर्यजनक रही। फिल्म ने 300 करोड़ क्लब में जोरदार एंट्री ली और भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म बनी। अहान ने खुद भी इस ड्रीम डेब्यू की उम्मीद नहीं की होगी।

आमिर खान ने सितारे जमीन पर के साथ जोरदार वापसी की। डाउन सिंड्रोम युवाओं को लेकर बनाई आमिर की इस फिल्म ने 165 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया, जो फिल्म के विषय को देखते हुए किसी सरप्राइज से कम नहीं रहा।
एनिमेशन माइथोलॉजी फिल्म महावतार नरसिम्हा ने भी बड़ा सरप्राइज दिया। इस फिल्म ने 182 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। फिल्म की शुरुआत धीमी रही थी, मगर इसने एक बार रफ्तार पकड़ी तो थमी नहीं। महावतार भारतीय सिनेमा में सबसे अधिक कमाई करने वाली एनिमेशन फिल्म बन गई।

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर रोमांटिक ड्रामा एक दीवाने की दीवानियत इस साल के सरप्राइजों में शामिल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ के आसपास नेट कलेक्शन किया।
साल की सबसे बड़ी सरप्राइज निकली धुरंधर। आदित्य धर निर्देशित स्पाइ थ्रिलर फिल्म 700 करोड़ से अधिक कलेक्शन करके हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है और अब 800 करोड़ के पड़ाव की ओर बढ़ रही है। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 5 दिसम्बर को रिलीज हुई थी और अभी भी थिएटर्स में धमाल कर रही है।
पैन इंडिया रिलीज हुईं साउथ फिल्मों का बुरा हाल
पिछले कुछ सालों से दक्षिण भारतीय सिनेमा से आने वाली फिल्में बॉलीवुड को डरा रही थीं, मगर 2025 ने उनका भी दम निकाल दिया। इस साल साउथ से आने वाली ज्यादातर सितारों से सजी कथित पैन इंडिया फिल्में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं।
इनमें राम चरन की गेम चेंजर, बाल कृष्णन की डाकू महाराज, नागा चैतन्य की तंडेल, कमल हासन की ठग लाइफ, धनुष-नागार्जुन की कुबेरा, रजनीकांत की कुली, पवन कल्याण के दे कॉल हिम ओजी, रश्मिका मंदाना की द गर्लफ्रेंड, सोनाक्षी सिन्हा की डेब्यू तेलुगु फिल्म जटाधरा हिंदी में भी फ्लॉप रहीं।
हाल ही में हिंदी में रिलीज हुई मोहनलाल की मलयालम फिल्म वृषभ बिल्कुल नहीं चली।
हॉलीवुड के लिए औसत रहा साल
हॉलीवुड ने जरूर इस साल कुछ दम दिखाया। टॉप क्रूज की मिशन इम्पोसिबल- द फाइनल रेकनिंग, ब्रैड पिट की एफ वन, स्कारलेटजोहेनसन की जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ और अब अवतार 3 ने 100 करोड़ से ज्यादा बिजनेस भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है।

हालांकि, इस साल अन्य कई ऐसी हॉलीवुड फिल्में नहीं चलीं, जिनसे अच्छे बिजनेस की अपेक्षा थी। इनमें फैंटास्टिक फोर, सुपरमैन, थंडरबोल्ट्स, कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड जैसी फिल्में शामिल हैं।

