सलमान खान की फिल्म Battle Of Galwan का टीजर आते ही चीन में मची खलबली, अखबार में लेख के जरिए खारिज की फिल्म की कहानी

China objects Salman Khan film battle ofgalwan as teaser out

मुंबई। China Reacts on Battle Of Galwan: सलमान खान की आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर उनके जन्मदिन 27 दिसम्बर को रिलीज किया गया। टीजर ने सलमान के फैंस को उत्साहित कर दिया है और वो इसका जश्न मना रहे हैं, मगर चीन में खलबली मच गई है।

सरकारी सहायता प्राप्त चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख के जरिए टीजर पर प्रतिक्रिया दी है। इस लेख में एक्सपर्ट्स के हवाले से कहा गया है कि बॉलीवुड चाहे जितनी ओवर-द-टॉप फिल्में बना ले, इससे जमीनी हकीकत नहीं बदलने वाली।

सलमान की फिल्म पर चीन ने साधा निशाना

इस लेख को ग्लोबल टाइम्स के एक्स हैंडल से भी शेयर किया गया है। इसमें कहा गया है- भारतीय फिल्म बैटल ऑफ गलवान, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह 2020 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गलवान क्षेत्र में हुए संघर्ष पर आधारित है और जो अप्रैल में रिलीज हो रही है, ने ऑनलाइन विवाद पैदा कर दिया है।

ऐसे समय में जबकि, भारत और चीन के बीच संबंध सुधर रहे हैं। इस लेख में चीन के एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कितना भी ओवर-द-टॉप ड्रामा बना लो, एक पवित्र जमीन फिल्म से प्रभावित नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: Most Awaited Bollywood Films in 2026: इन 12 फिल्मों पर रहेगी नजर, बॉक्स ऑफिस पर लिख सकती हैं नया इतिहास!

लेख में किया भारतीय दावों का खंडन

इस लेख में भारत की ओर से किये गये दावों को भी गलत बताया गया है कि लड़ाई में चीन के 50 से अधिक जवान मारे गये थे। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के सिर्फ 4 और भारत के 20 जवान इस लड़ाई में शहीद हुए थे। चीनी अखबार के लेख में गलवान की लड़ाई के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया गया है।

बैटल ऑफ गलवान का निर्देशन अपूर्व लखिया ने किया है। फिल्म में सलमान खान भारतीय फौज के अधिकारी बने हैं, जिनके नेतृत्व में लदाख के बेहद कठिन हालात और -30 डिग्री तापमान में भारतीय फौजियों ने चीनी हिमाकत का करारा जवाब दिया था। फिल्म 17 अप्रैलको सिनेमाघरों में आएगी।