मुंबई। Dharmendra’s Last Film IKKIS: गुरुवार को नये साल की शुरुआत के साथ इक्कीस सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। अगर कोई और वक्त होता तो शायद इक्कीस को लेकर लोग इतना भावुक नहीं होते, मगर यह धर्मेंद्र की आखिरी स्क्रीन प्रेजेंस होने के कारण बेहद खास हो गई है। धर्मेंद्र के परिवार और चाहने वालों के लिए इक्कीस उनकी आखिरी याद की तरह है, जो सालों तक दिलों में संजोकर रखी जाएगी।
1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली धर्मेंद्र के जीवन का सफर 2025 में पूरा हो गया। 65 साल के करियर में धर्मेंद्र ने 300 से अधिक फिल्में करके लोगों का खूब मनोरंजन किया। उनकी शख्सियत और किरदार इंडस्ट्री में एक मिसाल हैं।
फिल्म से धर्मेंद्र की यादें जुड़ी रहने के कारण सनी और बॉबी देओल इस फिल्म को प्रस्तुत कर रहे हैं। इसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है, जबकि मैडॉक फिल्म्स ने निर्माण किया है।
सनी-बॉबी ने लिखा स्पेशल मैसेज
बुधवार को फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले सनी देओल और बॉबी देओल ने पिता को याद करते हुए भावुक संदेश सोशल मीडिया में लिखा- हमारे पापा, माटी के बेटे, इक्कीस एक बड़ा सलाम है। धरती और फैंस के लिए उनका तोहफा, जो हमेशा उनके साथ खड़े रहे। हमारे परिवार के लिए, यह उनके जज्बे, साहस और दिल से भरा एक खजाना है।
आज, प्यार और गर्व के साथ, हम इसे दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह वैसे ही जीवित रहेगी, जैसे वो खुद रहे- हमेशा।

मुंबई में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग
इससे पहले सनी-बॉबी ने फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई में रखी, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट और इंडस्ट्री के कई दोस्त और नजदीकी शामिल हुए। इनमें सलमान खान भी थे। इस मौके पर सभी बेहद भावुक नजर आये। स्क्रीनिंग में शामिल हुईं गदर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने एक्स पर लिखा- धरम जी की आखिरी फिल्म इक्कीस के लिए आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए शुक्रिया सनी और बॉबी।
बेहद जज्बाती और प्यारी फिल्म है, जिसे धरमजी की मासूमियन और सौम्यता ने और भी गर्मजोशी से भर दिया। पूरी टीम के लिए शुभकामनाएं।
इक्कीस एक वॉर फिल्म है, जिसमें परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की कहानी एक पाकिस्तानी फौजी के नजरिए से दिखाई गई है। धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल के पिता के किरदार में हैं, जो अपने पुश्तैनी को घर को देखने पाकिस्तान जाते हैं और वहां उनकी मुलाकात उस पाकिस्तानी अफसर से होती है, जिसने सिर्फ 21 साल के पराक्रमी अरुण खेत्रपाल को दुश्मन के छक्के छुड़ाते देखा था।
फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने शहीद अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है। अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया फिल्म से डेब्यू कर रही हैं, जो अरुण की प्रेमिका के रोल में हैं। जयदीप अहलावत और विवान शाह भी खास किरदारों में दिखेंगे।
24 नवम्बर को हुआ था धर्मेंद्र का निधन
धर्मेंद्र का निधन 24 नवम्बर को 89 साल की आयु में हो गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, मगर उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिवार उन्हें घर ले आया, जहां उनके लिए आइसीयू जैसा सेटअप किया गया था।

