Border 2: ‘घर कब आओगे गाने के लिए क्रेडिट पहले ही मिल चुका’, अनु मलिक ने किया Credit Controversy की खबरों का खंडन

Ghar Kab Aaoge song controversy. Photo- X

मुंबई। Border 2 Ghar Aaoge Song: जनवरी की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 में पहली फिल्म का आइकॉनिक गाने संदेश आते हैं को घर कब आओगे शीर्षक से रीक्रिएट किया जा रहा है, जिसे नये पुराने गायक अपनी आवाज देंगे।

मगर, इस रीक्रिएशन को लेकर एक विवाद खड़ा हो गय, जब मूल गाने के संगीतकार अनु मलिक ने कथित तौर पर इसके लिए क्रेडिट ना मिलने की शिकायत की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने इन खबरों का खंडन किया।

अनु मलिक ने जारी किया स्टेटमेंट

अनु मलिक की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है- मैं घर कब आओगे गाने के बारे में यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भूषण जी ने मुझे बड़े सम्मान और गर्मजोशी के साथ पहले ही क्रेडिट दे दिया है। यह एक अद्वितीय साझेदारी है, जिस पर मुझे वाकई गर्व है। मैंने इसको लेकर अपने विचार सोशल मीडिया में सार्वजनिक तौर पर साझा किये थे।

जिन भी रिपोर्ट्स में इसके विपरीत कहा जा रहा है, वो गलत सूचना पर आधारित हैं। मैं इस साझेदारी के साथ पूरे गर्व और कृतज्ञता के साथ हूं।

यह भी पढ़ें: Most Awaited Bollywood Films in 2026: इन 12 फिल्मों पर रहेगी नजर, बॉक्स ऑफिस पर लिख सकती हैं नया इतिहास!

बता दें, कुछ वेबसाइट्स ने अनु मलिक के हवाले से रिपोर्ट दी थी कि वो इस रीक्रिएशन का हिस्सा नहीं हैं और उम्मीद जताई थी कि मेकर्स उन्हें इसका क्रेडिट देंगे। अनु ने कहा था कि बॉर्डर 2 संदेश आते है… के बिना नहीं बन सकती। जावेद अख्तर और उन्हें गाने का क्रेडिट देना चाहिए।

गाने को रीक्रिएट कर रहे हैं मिथुन

बॉर्डर के गाने संदेशे आते हैं को जावेद अख्तर ने लिखा था। अनु मलिक ने संगीत दिया था और सोनू निगम ने आवाज दी थी। इसके रिक्रिएशन को मिथुन संगीत दे रहे हैं, जबकि मनोज मुंतशिर ने बोल लिखे हैं। गाने को रूप कुमार राठौड़, सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ आवाज दे रहे हैं।

अनुराग सिंह निर्देशित बॉर्डर 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं।