Yash as Raya in Toxic: ‘डैडी आ गये हैं,’ राया के किरदार में यश का इंट्रोडक्शन, मार्च में ‘धुरंधर 2’ से होगा महा-मुकाबला

Yash starrer Toxic trailer out on his 40th Birthday. Photo- X

मुंबई। Yash as Raya in Toxic: केजीएफ सीरीज के रॉकी भाई यानी यश के 40वें जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ (Toxic: A Fairy Tale For Grown-ups) में उनके किरदार राया का इंट्रोडक्शन वीडियो जारी किया गया। वीडियो ने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जो उगाडी, गुड़ी पड़वा और ईद के त्योहारों के मौकों पर आ रही है। निर्देशक गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित यह फिल्म कन्नड़ और अंग्रेजी में शूट की गई है। हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम समेत कई भाषाओं में डब होकर रिलीज की जाएगी।

कैसा है टॉक्सिक के राया का किरदार?

वीडियो की शुरुआत अंधेरे में डूबे बारिश भरे दिन से होती है, जहां एक कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार का दृश्य दिखाया गया है। एक बुजुर्ग पादरी क्रॉस पकड़े हुए प्रार्थना कर रहा है, जबकि काले कपड़ों में लोग इकट्ठा हैं।

बैकग्राउंड में विंटेज कारें, घने जंगल और धुंध भरी रात का माहौल फिल्म को एक रहस्यमयी और डरावना टच देता है। ट्रेलर में एक छोटा ताबूत दिखता है, जो शायद किसी बच्चे का है और कहानी में एक भावनात्मक मोड़ का संकेत देता है।

जैसे-जैसे दृश्य आगे बढ़ते हैं, एक्शन सीक्वेंस शुरू हो जाते हैं। बंदूकों से लैस लोग, कारों का पीछा, विस्फोट और आग की लपटें स्क्रीन पर छा जाती हैं।

यह भी पढ़ें: Most Anticipated South Movies in 2026: साउथ की ये 12 फिल्में बॉलीवुड के लिए भी बन सकती हैं चुनौती, पैन इंडिया होंगी रिलीज

वीडियो में कई गनफाइट्स, ब्लास्ट और जलते हुए जंगल के सीन हैं, जो फिल्म की हिंसक और बदले की थीम को उजागर करते हैं। वीडियो का हाइलाइट है यश का इंट्रोडक्शन, जहां उन्हें ‘राया’ के रूप में पेश किया जाता है।

यश दाढ़ी, काला चश्मा और स्टाइलिश लुक में आग की लपटों के बीच से निकलते हुए दिखते हैं, बंदूक थामे हुए। उनका लुक बेहद इंटेंस है। ट्रेलर में एक डायलॉग “डैडी इज होम” सुनाई देता है, यश के कैरेक्टर की अथॉरिटी को दर्शाता है।

बैकग्राउंड म्यूजिक रवि बसरूर का है, जो केजीएफ की तरह ही पावरफुल और थ्रिलिंग है। कुल मिलाकर, वीडियो एक ‘ग्रोन-अप्स के लिए फेयरी टेल’ की तरह ही लगता है– जहां परी कथाओं की मासूमियत नहीं, बल्कि डार्क रियलिटी, क्राइम, बदला और एक्शन है।

फीमेल लीड कियारा आडवाणी

फिल्म में यश के अलावा कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और रुक्मिणी वसंत जैसे सितारे हैं, जो इसे पैन-इंडिया अपील देते हैं। प्रोडक्शन केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस का है। यश ने खुद स्क्रिप्ट में योगदान दिया है।

धुरंधर 2′ से होगी टक्कर

टॉक्सिक मूल रूप से कन्नड़ सिनेमा की फिल्म है, जिसे हिंदी में भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा। यश की पिछली फिल्म केजीएफ 2 की बंपर सफलता को देखते हुए टॉक्सिक को हिंदी बेल्ट में भी बड़ी फिल्म के तौर पर माना जा रहा है।

इस बार टॉक्सिक के लिए हिंदी बॉक्स ऑफिस पर राज करना आसान नहीं होगा, क्योंकि 19 मार्च को टॉक्सिक के सामने बहुचर्चित और प्रतीक्षित हिंदी फिल्म धुरंधर का सीक्वल धुरंधर 2 होगा। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म के रूप में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास लिख चुकी है।

इंडस्ट्री में अब सबकी नजरें इस मेगा क्लैश पर टिकी हैं- क्या यश के लिए टॉक्सिक साबित होगी धुरंधर 2?