Oscars 2026 के लिए एकेडमी की कंटेंशन लिस्ट में कुल 317 फिल्में, बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में दावेदारी के लिए 201 फिल्में योग्य

317 films in Oscars contention list. Photo- X

मुंबई। Oscars 2026 Contention List: 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 317 फिल्मों को योग्य पाया है, जिसमें से 201 घोषणा की कि 98वीं अकादमी अवार्ड्स के लिए 317 फीचर फिल्में योग्य हैं।

सर्वश्रेष्ठ पिक्चर श्रेणी में विचार के लिए 201 फीचर फिल्में बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में कॉम्पीट करने के योग्य हैं। हालांकि, इन फिल्मों को जनरल एंट्री के अलावा अन्य नियमों का पालन भी करना होता है।

क्या हैं ऑस्कर 2026 में शामिल होने की शर्तें

जनरल एंट्री कैटेगरी में जगह बनाने के लिए शर्त है कि फीचर फिल्म एक जनवरी 2025 से 31 दिसम्बर 2025 के बीच अमेरिका के छह महानगरों में से कम से कम एक शहर में स्थित कमर्शियल सिनेमाघर में कम से कम सात दिनों के लिए निरंतर प्रदर्शित की जाए। यह महानगर हैं- लॉस एंजिल्स काउंटी, न्यूयॉर्क शहर, बे एरिया, शिकागो, इलिनोइस, डलास-फोर्ट वर्थ, टेक्सास और अटलांटा-जॉर्जिया। फीचर फिल्म की अवधि कम से कम 40 मिनट होनी चाहिए।

98वीं एकेडमी अवार्ड्स के लिए सर्वश्रेष्ठ पिक्चर श्रेणी में विचार के योग्य होने के लिए, फिल्मों को सामान्य एंट्री के लिए योग्य होना चाहिए और एक कॉन्फिडेंशियल एकेडमी रिप्रेजेंटेशन एंड इंक्लूजन स्टैंडर्ड्स एंट्री (RAISE) फॉर्म जमा करना चाहिए।

उन्हें चार मानकों में से दो को पूरा करना चाहिए, साथ ही एक विस्तारित थिएट्रिकल योग्यता आवश्यकता, जिसमें 2025 में प्रारंभिक रिलीज के 45 दिनों के बाद नहीं, शीर्ष 50 अमेरिकी बाजारों में से 10 में सात दिनों की थिएट्रिकल रन, लगातार या गैर-लगातार, शामिल है।

सर्वश्रेष्ठ पिक्चर श्रेणी में योग्यता में परिवर्तन हो सकता है यदि वर्ष के अंत में फिल्में 22 जनवरी, 2026 तक नियोजित विस्तारित थिएट्रिकल रन पूरा नहीं करतीं। फिल्म के वितरक या निर्माता के पास सर्वश्रेष्ठ पिक्चर विचार से ऑप्ट आउट करने का विकल्प था।

यह भी पढ़ें: Oscars 2026 Shortlist: नॉमिनेशंस के लिए शॉर्टलिस्ट हुई भारत की ‘होमबाउंड’, ऑस्कर ट्रॉफी के करीब पहुंची करण जौहर की फिल्म

22 जनवरी को होगी नामांकन की घोषणा

ऑस्कर्स शॉर्टलिस्ट्स पहले 12 श्रेणियों में घोषित की गई थीं: एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म, कास्टिंग, सिनेमेटोग्राफी, डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म, डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म, इंटरनेशनल फीचर फिल्म, लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म, मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग, म्यूजिक (ओरिजिनल स्कोर), म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग), साउंड और विजुअल इफेक्ट्स।

नामांकन वोटिंग सोमवार, 12 जनवरी 2026 से शुरू होती है और शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को समाप्त होती है। 98वीं अकादमी अवार्ड्स के नामांकन गुरुवार, 22 जनवरी, 2026 को घोषित किए जाएंगे।98वें ऑस्कर्स चौबीस श्रेणियों में प्रदान किये जाएंगे। प्रत्येक श्रेणी में पांच नामांकित होते हैं, सिवाय सर्वश्रेष्ठ पिक्चर के, जिसमें 10 होते हैं।

सर्वश्रेष्ठ पिक्चर नामांकन सभी 19 अकादमी ब्रांचों के योग्य सदस्यों द्वारा निर्धारित किए जाते हैं। ऑस्कर्स वोटिंग के सभी दौर गुप्त ऑनलाइन बैलट द्वारा आयोजित किए जाते हैं, जिन्हें स्वतंत्र लेखा फर्म प्राइसवाटरहाउसकूपर्स द्वारा तबुलेट किया जाता है।

98वें ऑस्कर्स रविवार, 15 मार्च, 2026 को डॉल्बी थिएटर एट ओवेशन हॉलीवुड में आयोजित किए जाएंगे और एबीसी पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे तथा विश्व भर में 200 से अधिक क्षेत्रों में इन्हें देखा जा सकेगा।