Tu Yaa Main Teaser: वेलेंटाइन पर जान बचाने के लिए मौत से जूझेंगे आदर्श गौरव और शनाया कपूर, देखें फिल्म का टीजर

Tu Yaa Main teaser out. Photo- Instagram

मुंबई। Tu Yaa Main Teaser: पिछले साल आंखों की गुस्ताखियां से डेब्यू करने के बाद शनाया कपूर इस वेलेंटाइन डे पर ‘तू या मैं’ से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी। यह एक सरवाइवल थ्रिलर है, जिसमें आदर्श गौरव उनके साथ लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन बिजॉय नाम्बियार ने किया है।

सरवाइवल थ्रिलर है तू या मैं

शुक्रवार को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जिसमें फिल्म की कहानी और मुख्य किरदारों की झलक दिखाई गई है। शनाया सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मिस वैनिटी के किरदार में हैं, जिसके सोशल मीडिया में 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। आदर्श गौरव नालासोपारा के रैपर आला फ्लोपारा के रोल में हैं, जिसके सिर्फ 6 हजार फॉलोअर्स हैं।

वेकेशन के दौरान दोनों एक मगरमच्छ के निशाने पर आ जाते हैं और इससे बचने की कोशिशों पर ही फिल्म की कहानी टिकी है। फिल्म का निर्माण आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा और विनोद भानुशाली ने किया है।

यह भी पढ़ें: Most Awaited Bollywood Films in 2026: इन 12 फिल्मों पर रहेगी नजर, बॉक्स ऑफिस पर लिख सकती हैं नया इतिहास!

कब रिलीज होगी तू या मैं?

फिल्म के टाइटल की घोषणा एक साल पहले की गई थी। फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

शनाया कपूर ने पिछले साल आई रोमांटिक ड्रामा आंखों की गुस्ताखियां से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने विक्रांत मैसी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया, मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह फ्लॉप रही थी। वहीं, आदर्श गौरव की पिछली फिल्म सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव है, जिसे अच्छे रिव्यूज मिले थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली।

आदर्श की इससे पहले यादगार भूमिका नेटफ्लिक्स की फिल्म खो गये हम कहां में थी, जिसमें उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडेय के साथ लीड रोल निभाया था। गौरव ने अपना अभिनय करियर 2010 में आई फिल्म माइ नेम इज खान से शुरू किया था, जिसमें शाह रुख खान के किरदार रिजवान खान का यंगर वर्जन निभाया था।