मुंबई। O’ Romeo Teaser: साजिद नाडियाडवाला और विशाल भारद्वाज की फिल्म ओ रोमियो का टीजर शनिवार को रिलीज किया गया। यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित लव स्टोरी है, जिसमें शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। साथ में हैं कई बेहतरीन कलाकार, जिनके किरदारों का परिचय टीजर में दिया गया है।
फिल्म की स्टार कास्ट काफी इम्प्रेसिव है। बेहतरीन कलाकारों इन किरदारों को निभा रहे हैं, जिनमें नाना पाटेकर, फरीदा जलाल, तमन्ना भाटिया, विक्रांत मैसी, दिशा पाटनी और अविनाश तिवारी शामिल हैं। हालांकि,अभी किरदारों का विस्तृत परिचय नहीं दिया गया है।
प्यार और बदले की कहानी ओ रोमियो
निर्माताओं की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ओ रोमियो प्यार, बिछोह और बदले की कहानी है। फिल्म में शाहिद कपूर बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आते हैं। शरीर पर टैटू गुदे हुए हैं और काऊ ब्वॉय की तरह सिर पर हैट पहने हुए रक्त-रंजित एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Most Awaited Bollywood Films in 2026: इन 12 फिल्मों पर रहेगी नजर, बॉक्स ऑफिस पर लिख सकती हैं नया इतिहास
अतरंगी हैं ओ रोमियो के किरदार
विशाल की अन्य फिल्मों की तरह इस फिल्म के किरदार भी इंटेंस और अतरंगी किस्म के हैं। खासकर, अविनाश तिवारी का लुक ध्यान खींचता है, जो बिल्कुल बदले हुए दिख रहे हैं। पर्दे पर सौम्य किरदार निभाने वाली वयोवृद्ध अभिनेत्री फरीदा जलाल भी असंसदीय शब्द का प्रयोग करते दिखती हैं। सभी किरदार कोई ना कोई रहस्य छिपाये हुए लगते हैं।
इस सबके ऊपर है, टीजर के दृश्यों के नैपथ्य में बजती ओ रोमियो की धुन, जो आगे चलकर बेहद लोकप्रिय होने वाली है।

वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी फिल्म
विशाल और शाहिद की यह चौथी फिल्म है। इससे पहले निर्देशक-अभिनेता की यह जोड़ी कमीने, हैदर और रंगून में साथ आ चुके हैं। हालांकि, इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली, मगर शाहिद को एक सक्षम अभिनेता के तौर पर पैर जमाने में मदद मिली।
साल 2026 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल ओ रोमियो वेलेंटाइन डे के मौके पर 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

