O’ Romeo Characters: कौन है छोटू, जिसके नाम के साथ शुरू होती है रोमियो की कहानी, क्या है शाहिद कपूर का किरदार?

O Romeo star cast. Photo- X

मुंबई। O’ Romeo Characters: शनिवार को विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो की पहली झलक जारी की गई, जिसमें सभी कलाकारों और उनके किरदारों का परिचय दिया गया। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। फिल्म के स्नीक पीक टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है और किरदारों की अंतरंगता दर्शकों के जहन में उत्सुकता पैदा कर रही है।

टीजर देखने के बाद अगर आपके मन में भी यह जिज्ञासा हुई है कि कौन-सा कलाकार क्या किरदार निभा रहा है तो इस लेख में हम आपको टीजर में दिखाये हर किरदार की जानकारी दे रहे हैं। पहले बता दें कि ओ रोमियो एक लव स्टोरी है, जिसमें प्यार, तकरार और बदले की पृष्ठभूमि दिखाई गई है।

शाहिद कपूर- उस्तरा

उस्तरा एक हिटमैन है, जो अफसाना से मोहब्बत करता है और इस क्रम में उस्तरा धोखे, प्यार और बदले के खेल का हिस्सा बन जाता है। फिल्म में शाहिद का यह किरदार खतरनाक और किलर लुक के साथ दिखाया गया। पहले इसी किरदार के नाम पर फिल्म का शीर्षक उस्तरा रखा गया था।

यह भी पढ़ें: O’ Romeo Teaser: रिवेंज रोमांस है शाहिद कपूर-तृप्ति डिमरी की ‘ओ रोमियो’, जारी हुआ फिल्म का पहला टीजर

तृप्ति डिमरी- अफसाना

अफसाना एक मासूम लड़की है, जिसकी जिंदगी में उस्तरा के प्यार के बाद भूचाल आता है। संवेदनशीलता और खामोशी को अपनी ताकत बनाने वाली अफसाना के किरदार में तृप्ति इमोशनल एनर्जी लेकर आती हैं। शाहिद के साथ तृप्ति पहली बार पर्दे पर दिखेंगी।

नाना पाटेकर- इस्माइल खान

नाना इस्माइल के किरदार में हैं, जो एक अतरंगी पर्सनैलिटी है और यह किरदार पर्दे पर विविधता लेकर आता है। नाना पाटेकर विशाल भारद्वाज के निर्देशन में पहली बार काम कर रहे हैं।

विक्रांत मैसी- महबूब

विक्रांत महबूब के रोल में हैं। एक साधारण इंसान, जिसकी किस्मत उसकी सबसे बड़ी दुश्मन है। यह किरदार उलझी हुई जज्बाती समीकरण में अहम मोड़ लेकर आता है।

तमन्ना भाटिया- राबिया

यह एक रहस्यमयी किरदार है, जो फिल्म के कथ्य को दिलचस्प बनाता है।

अविनाश तिवारी- जलाल

जलाल कहानी का खलनायक है। उसका रौबदार अंदाज फिल्म को अलग स्तर पर ले जाता है। अविनाश पहली बार इस तरह के किरदार में दिखेंगे, जिसमें उनकी फिजीक और लुक के साथ प्रयोग किया गया है।

दिशा पाटनी- जूली

जूली एक डांसर है, जो अपने ग्लैमर से स्क्रीन पर आग लगाएगी।

फरीदा जलाल- दादी

वेटरन एक्ट्रेस बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं, जैसा कि टीजर में भी दिखता है। उनकी दमदार मौजूदगी और वन-लाइनर्स इस कहानी को गहरा बनाते हैं।

कौन है छोटू?

इनके अलावा, हुसैन दलाल छोटू के रोल में हैं, जो उस्तरा का दाहिना हाथ है। टीजर की शुरुआत इसी किरदार के नाम को पुकारे जाने के साथ होती है। रेश लाम्बा अंजुम अंसारी केरोल में हैं, जबकि राहुल देशपांडे इंस्पेक्टर जयंत पठारे का किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म 13 फरवरी को वेलेंटाइन वीक में रिलीज हो रही है।