Mardaani 3 Release Date: महीनेभर पहले आ जाएगी ‘मर्दानी 3’, पोस्टर के साथ यशराज फिल्म्स ने किया नई तारीख का एलान

Mardaani 3 new release date out. Photo- X

मुंबई। Mardaani 3 Release Date: यशराज फिल्म्स की मर्दानी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी सोलो फीमेल-लीड फ्रेंचाइजी है, जिसे पिछले 10 वर्षों से दर्शकों का भरपूर प्यार और सराहना मिलती आ रही है। यह ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी दर्शकों के बीच कल्ट स्टेटस हासिल कर चुकी है।

भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र महिला पुलिस अधिकारी पर आधारित फ्रेंचाइजी मर्दानी अब अपने तीसरे भाग में पहुंच चुकी है। मर्दानी 3 में रानी मुखर्जी एक बार फिर निडर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी, जो न्याय के लिए निस्वार्थ भाव से लड़ती हैं।

30 जनवरी को रिलीज होगी मर्दानी 3

शनिवार को यशराज फिल्म्स (YRF) ने मर्दानी 3 की नई रिलीज डेट का एलान किया, जिसके मुताबिक फिल्म 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। पहले फिल्म की रिलीज डेट 27 फरवरी थी, यानी मर्दानी 3 लगभग एक महीना पहले थिएटर्स में आ रही है। बैनर ने रिलीज डेट की घोषणा के साथ फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया।

यह भी पढ़ें: Most Awaited Bollywood Films in 2026: इन 12 फिल्मों पर रहेगी नजर, बॉक्स ऑफिस पर लिख सकती हैं नया इतिहास!

लापता बच्चियों के केस को सुलझाएंगी रानी

मर्दानी 3 का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है और फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है। जहां मर्दानी (पहली फिल्म) ने मानव तस्करी की भयावह सच्चाई को दिखाया था, वहीं मर्दानी 2 में सिस्टम को चुनौती देने वाले एक साइकोपैथ सीरियल रेपिस्ट के खौफनाक दिमाग को उजागर किया गया था।

मर्दानी 3 समाज की एक और अंधेरी और क्रूर सच्चाई में उतरने जा रही है और फ्रैंचाइजी की दमदार, मुद्दा-आधारित कहानी कहने की परंपरा को आगे बढ़ाएगी। मर्दानी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में आइपीएस शिवानी शिवाजी रॉय लापता बच्चियों के केस को सुलझाती दिखेंगी, जिसका अंदाजा फिल्म के पोस्टर से भी लगता है।

रानी मुखर्जी पहले ही खुलासा कर चुकी हैं कि यह एज-ऑफ-द-सीट थ्रिलर ‘डार्क, डेडली और ब्रूटल’ होगी।