मुंबई। Border 2 Varun Dhawan: बॉर्डर 2 में वरुण धवन 1971 भारत-पाक युद्ध के हीरो मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें बहादुरी के लिए सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
इस किरदार को वरुण कितना सही ढंग से निभा पाये हैं, इसका पता फिल्म की रिलीज के बाद लगेगा, मगर दिवंगत वॉर हीरो की पत्नी ने वरुण को अपना आशीर्वाद दे दिया है। फिल्म में उनका किरदार मेधा राणा निभा रही हैं।
वरुण धवन ने लिया आशीर्वाद
वरुण इन दिनों फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। इसी क्रम में उन्होंने मेजर दहिया के परिवार से मुलाकात की। इस मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वरुण मेजर दहिया की पत्नी के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं।
अभिनेता उनसे पूछते हैं- आपको ठीक लगा? इस पर मेजर दहिया की पत्नी प्यार से वरुण की पीठ थपथपाते हुए कहती हैं- बहुत बढ़िया। बहुत अच्छा किया। शाबास। फिल्म बहुत अच्छी चलेगी। वरुण पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हैं।
इससे पहले दिवंगत मेजर दहिया के बेटे कर्नल सुशील कुमार दहिया भी वरुण की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने टीजर जारी होने के बाद कहा था कि वरुण ने अच्छा काम किया है। यह उनके और परिवार के लिए खुशी की बात है कि पिता की विरासत को इतने बेहतरीन ढंग से दिखाया जा रहा है।
23 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
बॉर्डर 2 का निर्माण टी-सीरीज और जेपी दत्ता फिल्म्स ने किया है। फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह है। 23 जनवरी को रिलीज हो रही वॉर फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य किरदारों में हैं, जबकि मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और अन्या सिंह फीमेल लीड रोल्स में हैं।

