Prashant Tamang Death: कोलकाता पुलिस में कॉन्स्टेबल रह चुके थे सिंगर-एक्टर प्रशांत तमांग, Indian Idol 3 ने बदल दी जिंदगी

Prashant Tamang death. Photo- X

मुंबई। Prashant Tamang Death: अभी 2026 का पहला महीना आधा भी नहीं बिता कि मनोरंजन इंडस्ट्री से दुखद खबरों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इंडियन आइडल से फिल्मों तक सफर तय करने वाले सिंगर-एक्टर प्रशांत तमांग का रविवार को कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया।

प्रशांत 43 साल के थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी। प्रशांत का निधन दिल्ली स्थित उनके आवास पर हुआ। उन्हें सुबह 9 बजे दिल्ली के द्वारका स्थित अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि अरुणाचल प्रदेश में परफॉर्म करने के बाद वो हाल ही में दिल्ली लौटे थे। उनके निधन की खबर से फैंस और इंडस्ट्री में शोक छा गया है। सोशल मीडिया में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।

इंडियन आइडल 3 के बने विजेता

प्रशांत का करियर किसी परी कथा की तरह रहा। उनका जन्म 4 जनवरी 1983 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ था। पिता की दुर्घटना में मृत्यु के बाद उन्हें मृतकाश्रित कोटे से कोलकाता पुलिस में कॉन्स्टेबल की नौकरी मिल गई थी।

प्रशांत पुलिस ऑर्केस्ट्रा में गाया करते थे। उनके करियर में अहम मोड़ तब आया, जब 2007 में उन्होंने इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दिया और यह सीजन अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने कई नेपाली फिल्मों में काम किया, मगर पाताल लोक के दूसरे सीजन में स्नाइपर के किरदार ने उन्हें एक बार फिर खबरों में ला दिया था।

सोशल मीडिया में श्रद्धांजलियों का तांता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा- इंडियन आइडल फेम लोकप्रिय सिंगर प्रशांत तमांग के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर दुख पहुंचा। दार्जिलिंग में उनकी जड़ें और एक समय कोलकाता पुलिस से उनके जुड़ाव के कारण वो हमारे लिए प्रिय थे। मैं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फॉलोअर्स के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रेषित करती हूं।

यह भी पढ़ें: Dharmendra के फ्लैट में रहते हैं ‘रामायण’ के लक्ष्मण सुनील लहरी, बर्थ एनिवर्सरी पर बताया- कैसे हुई थी डील?

वेटरन एक्टर राज बब्बर और राजनेता राज बब्बर ने एक्स पर लिखा- उन्होंने हिंदी और नेपाली संगीत में अमिट छाप छोड़ी है। अपनी मधुर आवाज से लाखों दिलों को मोहित किया है।

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इंस्टाग्राम पर दिवंगत सिंगर-अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- सिंगर प्रशांत तमांग का आकस्मिक निधन ह्रदय विदारक है। 2007 में इंडिया आइडल जीतने से लेकर चहेते अभिनेता बनने तक, साधारण परिवार से होने के बावजूद उनकी तरक्की प्रेरणादायी है। उनकी आवाज और मुस्कान हमेशा हमारी यादों में गूंजती रहेगी। उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं।