Hum To Tere Liye The Song: शाहिद और तृप्ति के बीच प्यार की तड़प और कसक में लिपटा ‘O Romeo’ का पहला गाना रिलीज

O Romeo first song out. Photo-X

मुंबई। Hum To Tere Liye The Song: विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म ‘ओ’रोमियो’ ने अपने प्रभावशाली टीजर से दर्शकों में भारी उत्सुकता पैदा करने के बाद अब अपना पहला गाना ‘हम तो तेरे ही लिए थे’ जारी किया है। यह गाना एक गहरी भावुक धुन है, जो इस बहुप्रतीक्षित प्रेम कहानी के भावनात्मक केंद्र को छूती है और दर्शकों को फिल्म की दुनिया में खींच लेती है।

खामोश नजरों से जज्बात का इजहार

टीजर ने फिल्म की दुनिया की एक कठोर और डुबोने वाली झलक दी थी, जो इंटेंस, रॉ और रहस्य से भरी हुई थी। अब जारी हुआ यह पहला गाना उन परतों को खोलता है और प्रेम का एक कोमल, लेकिन दर्दभरा चित्रण पेश करता है, जो संयमित, कमजोर और चुपचाप दिल को छूने वाला है।

फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की जोड़ी ऑन-स्क्रीन एक आकर्षक केमिस्ट्री दिखाती है, जो खामोश, नजरों और अनकही भावनाओं के जरिए सामने आती है। दोनों कलाकार स्क्रीन पर दुर्लभ भावनात्मक ईमानदारी लाते हैं, जो एकतरफा प्रेम के दर्द और शुद्धता को कैद करती है, जो अंतरंगी और कचोटने वाली लगती है।

यह भी पढ़ें: O’ Romeo Characters: कौन है छोटू, जिसके नाम के साथ शुरू होती है रोमियो की कहानी, क्या है शाहिद कपूर का किरदार?

‘ओ’रोमियो’ की हार्ड और उदास पृष्ठभूमि में सेट यह गाना एक प्रभावशाली भावनात्मक संसार रचता है, जहां कठोर वास्तविकताएं नाजुक भावनाओं से टकराती हैं। संगीतकार विशाल भारद्वाज की रचना अपनी सिग्नेचर गहराई और मेलोडी को दर्शाती है, जबकि महान गीतकार गुलजार के काव्यात्मक बोल गाने को कालातीत सुंदरता प्रदान करते हैं।

अरिजीत सिंह की आत्मिक आवाज से जीवंत यह ट्रैक अंतिम नोट के बाद भी लंबे समय तक गूंजता रहता है, जो याद किए गए प्रेम और खोए हुए प्रेम के दर्द को प्रतिबिंबित करता है। फिल्म का संगीत टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

13 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। ‘ओ’रोमियो’ वैलेंटाइन वीक में 13 फरवरी 2026 को रिलीज होने वाली है। फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि यह गाना फिल्म की सफलता की झलक दे रहा है, जहां प्रेम की जटिलताओं को नए अंदाज में पेश किया गया है।