Wheel Of Fortune India Telecast Date: अक्षय कुमार की छोटे पर्दे पर इस दिन होगी वापसी, 12 साल बाद होस्ट करे रहे टीवी शो

Akshay Kumar hosts game show. Photo- X

मुंबई। Wheel Of Fortune India Telecast Date: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार टेलीविजन पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। वे लोकप्रिय गेम शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ के भारतीय संस्करण ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया’ को होस्ट करेंगे, जो 27 जनवरी 2026 से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।

हफ्ते में पांच दिन आएगा अक्षय का शो

यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा और दर्शकों को शब्द पहेलियां, भाग्य का पहिया और बड़े इनामों का रोमांच मिलेगा। शो का प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसमें अक्षय कुमार अपने ट्रेडमार्क ह्यूमर, गर्मजोशी और स्पॉन्टेनिटी के साथ कंटेस्टेंट्स को गाइड करते नजर आ रहे हैं।

प्रोमो में दिखाया गया है कि कंटेस्टेंट्स पहिया घुमाकर इनाम जीतने की कोशिश करते हैं, जबकि अक्षय का चंचल अंदाज शो को और भी मनोरंजक बना रहा है।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar को लेकर फिल्म बनाने जा रहे Ajay Devgn, खुद सम्भालेंगे निर्देशन की कमान

यह शो ग्लोबल फॉर्मेट का भारतीय रूपांतरण है, जो सस्पेंस, स्ट्रैटेजी और बड़े रिवार्ड्स का मिश्रण पेश करेगा। सोनी टीवी के अधिकारियों का कहना है कि अक्षय कुमार की होस्टिंग शो को फैमिली एंटरटेनमेंट का नया आयाम देगी।

अक्षय की 12 साल बाद होस्टिंग में वापसी

अक्षय कुमार इससे पहले भी टेलीविजन पर कई शोज होस्ट कर चुके हैं, लेकिन ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया’ उनकी हाई-प्रोफाइल रिटर्न है। अक्षय ने पहली बार नेशनल ज्योग्राफिक चैनल के शो सेवन डेडली आर्ट्स विद अक्षय कुमार को होस्ट किया था, जो 2004 में आया था। आखिरी बार 2024 में डेयर 2 डांस शो होस्ट किया था, जो लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित हुआ था।

फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी और मास्टर शेफ इंडिया को भी अक्षय होस्ट कर चुके हैं। 2017 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में वो जज के रूप में शामिल हुए थे।

सोनी-लिव पर भी आएगा शो

‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया’ सोनी लिव पर भी स्ट्रीम किया जाएगा, ताकि दर्शक इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकें।

फिल्मी करियर की बात करें तो अक्षय कुमार ‘भूत बंगला’, ‘हैवान’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे, लेकिन यह टीवी शो उनके फैंस के लिए एक नया सरप्राइज है।