मुंबई। Spirit Release Date: प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म द राजा साब का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ है। हिंदी बेल्ट में प्रभास की बहुचर्चित फिल्म ने पानी तक नहीं मांगा है। इस बीच उनकी अगली फिल्म स्पिरिट की रिलीज डेट का एलान निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने कर दिया।
स्पिरिट कॉप एक्शन फिल्म है, जिसका निर्माण टी-सीरीज ने किया है। एनिमल के बाद संदीप की यह अगली रिलीज है। साथ ही प्रभास के साथ उनका पहला एसोसिएशन भी है, जिसकी वजह से स्परिट मोस्ट एंटिसिपेटेड फिल्मों में शामिल है।
2027 में रिलीज होगी स्पिरिट
16 जनवरी को वांगा ने फिल्म की रिलीज डेट सोशल मीडिया के जरिए साझा की, जिसके मुताबिक स्पिरिट अगले साल 5 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह पैन-इंडिया फिल्म है, जो हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Fauzi Movie: प्रभास के 46वें जन्मदिन पर नई फिल्म का एलान, इतिहास ने निकली एक गुमनाम योद्धा की कहानी
स्पिरिट में प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी फीमेल लीड हैं, जो पहली बार उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं। यह संदीप रेड्डी वांगा की सिग्नेचर स्टाइल फिल्म है, जिसमें जमकर माचोइज्म होने की उम्मीद है। साथ ही यह हाइ ओक्टेन एक्शन फिल्म भी होगी।
कुछ दिन पहले ही फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को रिवील किया गया था, जिस पर प्रभास और तृप्ति को दिखाया गया था। जख्मी हालत में प्रभास के होठों के बीच सिगरेट जबी है, जिसे तृप्ति लाइटर से सुलगा रही हैं। यह पोस्टर नायक का एटीट्यूड बताने के लिए काफी है। फिल्म की शूटिंग अभी शुरुआती चरण में है।
द राजा साब की हालत खस्ता
अगर, द राजा साब की बात करें तो फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में लगभग 22 करोड़ का ही कलेक्शन किया है, जो इसकी खस्ता हालत की मिसाल है। वहीं, तेलुगु वर्जन 100 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुका है।
इस फिल्म के धराशायी होने के बाद प्रभास को एक ऐसी फिल्म की सख्त जरूरत है, जो उनके पैन-इंडिया स्टार होने के दावों को जस्टिफाई कर सके। बाहुबली फिल्मों के बाद पूरे देश में प्रभास की धमक बढ़ गई थी, मगर वैसी कामयाबी और किसी फिल्म को नहीं मिली।
प्रभास की अन्य अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो फौजी, कल्कि 2898 एडी पार्ट 2, सलार पार्ट 2 शामिल हैं। हालांकि, इनमें फिलहाल फौजी ही सबसे पहले आएगी।

