The RajaSaab Box Office Week 1: सात दिनों में ही ढह गया ‘राजा साब’ का किला, हिंदी वर्जन की हालत एक महीने पुरानी ‘धुरंधर’ से भी खराब

The RajaSaab box office collection 1 week. Photo- X

मुंबई। The RajaSaab Box Office Week 1: प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साब ने गुरुवार को सिनेमाघरों में एक हफ्ते का सफर पूरा किया और पहले हफ्ते में फिल्म की हालत ज्यादा अच्छी नहीं रही। तेलुगु वर्जन के अलावा द राजा साब ने किसी भी अन्य भाषा में प्रभावित नहीं किया। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 130.25 करोड़ का नेट कलेक्शन ही कर सकी है।

हिंदी वर्जन को मिले लगभग 22 करोड़

मारुति निर्देशित द राजा साब 9 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में आने से पहले इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं और माना जा रहा था कि प्रभास 2026 की शुरुआत जोरदार धमाके के साथ करेंगे, मगर सारी उम्मीदें फिजूल साबित हुईं और फिल्म ओपनिंग वीकेंड में ही ढेर हो गई।

सबसे पहले इसकी ओरिजिनल लैंग्वेज तेलुगु के बॉक्स ऑफिस की बात करतें हैं, जहां दर्शकों ने लाज रख ली है। तेलुगु वर्जन ने पहले हफ्ते में 106.80 करोड़ का नेट कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया है।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Day 42: धुरंधर के सिनेमाघरों में छह हफ्ते पूरे, बड़ी-बड़ी फिल्मों के सामने मजबूती से टिकी रही फिल्म

पहले हफ्ते की कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर फिल्म का हिंदी वर्जन है, जिसने सात दिनों में 21.80 करोड़ बटोरे। गौरतलब है कि द राजा साब के हिंदी वर्जन की हालत पहले हफ्ते में धुरंधर से भी खराब रही, जो छठे हफ्ते में चल रही थी। धुरंधर ने छठे हफ्ते में 28.95 करोड़ जमा किये हैं, जो द राजा साब के ओपनिंग वीक से कहीं ज्यादा है।

तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में तो द राजा साब ने पानी तक नहीं मांगा। तमिल वर्जन ने एक हफ्ते में सिर्फ 1.06 करोड़ जमा किये। वहीं, कन्नड़ वर्जन 36 लाख और मलयालम वर्जन 23 लाख ही बटोर सका।

वर्ल्डवाइड भी हालत खस्ता

आंकड़े बता रहे हैं कि द राजा साब डिजास्टर है। हालांकि, सोशल मीडिया में प्रभास के फैंस वर्ल्डवाइड आंकड़ों के जरिए फिल्म को डिफेंड कर रहे हैं। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 188.75 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन पहले हफ्ते में वर्ल्डवाइड किया है।

प्रभास जिस कद के सितारे हैं, द राजा साब को पहले हफ्ते में कम से कम 300 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड करना चाहिए था, मगर फिल्म ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सकी। फिल्म का यह हाल तब है, जबकि प्रभास लगभग 2 साल बाद मुख्य भूमिका में पर्दे पर लौटे हैं।

कल्कि 2898 एडी ने की थी हिंदी में बम्पर कमाई

2024 में आई कल्कि 2898 एडी लीड रोल में उनकी आखिरी फिल्म है। अगर कल्कि से द राजा साब के ओपनिंग वीक कलेक्शंस की तुलना करें तो स्थिति बेहद निराशाजनक है। ओपनिंग वीक में कल्कि 2898 एडी के हिंदी वर्जन ने 162.50 करोड़ जमा कर लिये थे, जबकि तेलुगु वर्जन ने 212.25 करोड़ कमाये थे।

फिल्म के हिंदी वर्जन ने लाइफ टाइम 293.12 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, जबकि तेलुगु वर्जन ने 286.78 करोड़ जमा किये थे।