मुंबई। Kohrra Season 2 Releasing Date: नेटफ्लिक्स का प्रशंसित क्राइम शो कोहरा दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है। इस सीजन में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अमरपाल गरुंडी बने बरुण सोबती कमांडिंग अफसर धनवंत कौर यानी मोना सिंह के साथ नये केस को सॉल्व करते दिखेंगे।
कोहरा 2 की रिलीज डेट
नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को दूसरे सीजन की रिलीज डेट का एलान किया, जिसके मुताबिक कोहरा सीजन 2, 11 फरवरी को प्लेटफॉर्म पर आ रहा है। शो के क्रिएटर और राइटर गुंजीत चोपड़ा, दिग्गी सिसोदिया और सुदीप शर्मा हैं। इस बार शो का निर्देशन सुदीप और फैसल रहमान ने किया है।
शो का निर्माण अ फिल्म स्क्वॉड प्रोडक्शन ने एक्ट थ्री के साथ मिलकर किया है। निर्माता सौरभ मल्होत्रा, सुदीप शर्मा, मनुज मित्रा और टीना थरवानी हैं।

अपोजिट किरदार निभा रहे मोना और बरुण
कोहरा शो की पृष्ठभूमि पंजाब है। इस बार दिखाया जाएगा कि अमरपाल की बदली गरुंडी जगराना से दलेरपुरा स्टेशन हो गई है, जहां वो नई अफसर धनवंत कौर के साथ काम करता है। दोनों एक-दूसरे से विपरीत हैं, मगर केस को सॉल्व करने के लिए दोनों का जज्बा एक जैसा है। इसके लिए उन्हें अपने अतीत का सामना करना पड़ता है। शो में रणविजय सिंह भी एक अहम किरदार में दिखेंगे।
सुदीप शर्मा ने दूसरे सीजन को लेकर कहा- सीजन एक में लोगों के बीच एक खामोश तनाव, अतीत और वर्तमान के बीच रस्साकशी दिखाई गई थी। इस सीजन में हमने कोशिश की है कि पंजाब को जितना वास्तविक दिखा सकते हैं, दिखाएं। किरदारों को ऐसी पृष्ठभूमि में सेट किया गया है, जो देश में कहीं भी हो सकते हैं। बरुण और मोना ने बेहतरीन काम किया है।

कोहरा 2 की कास्ट और क्रू की जानकारी
बैनर- अ स्क्वॉड प्रोडक्शन, एक्ट थ्री
निर्माता-सौरभ मल्होत्रा, सुदीप शर्मा, मनुज मित्रा, टीना थरवानी
निर्देशक- सुदीप शर्मा, फैसल रहमान
क्रिएटर-राइटर- गुंजीत चोपड़ा, दिग्गी सिसोदिया और सुदीप शर्मा
कास्ट- मोना सिंह, बरुण सोबती, रणविजय सिंह

