Share This Post:
Bollywood, Entertainment, OTT, TV News, मनोरंजन की खबरें, Celebrity Gossip, Lifestyle, Regional Cinema, Hollywood, Music
मुंबई: दिबाकर बैनर्जी की जासूसी फ़िल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन इससे दिबाकर का हौसला कम नहीं हुआ है। दिबाकर इस फ़िल्म का सिक्वल लाने की तैयारी कर रहे हैं।
इससे भी बड़ी बात ये है, कि दिबाकर के इस सिक्वल को प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की स्वीकृति मिल चुकी है, जो फ़िल्मों के बिजनेस में मुनाफ़े से कोई समझौता ना करने के लिए मशहूर हैं। ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ सीरीज़ शर्देंदु बंधोपाध्याय की कहानियों पर आधारित होगी।