मुंबई। 70th Filmfare Awards: 11 अक्टूबर की रात अहमदाबाद में 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया। मगर, इसमें 2024 में रिलीज हुई फिल्मों को विभिन्न कैटेगरीज में पुरस्कार प्रदान किये गये। अवॉर्ड समारोह में एक ऐसा संयोग बना, जिसकी चर्चा हो रही है।
तुषार हीरानंदानी के 4 अभिनेताओं ने जीते बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
अवॉर्ड समारोह में राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) अवॉर्ड दिया गया। इस फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया। तुषार की यह दूसरी निर्देशकीय फिल्म थी। इससे पहले उन्होंने 2019 में आई सांड की आंख का निर्देशन किया था। इत्तेफाक से इस फिल्म के लिए तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने भी बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) कैटेगरी में अवॉर्ड जीते थे।
तुषार ने 2023 में आई वेब सीरीज स्कैम 2003 का निर्देशन भी किया था, जो अब्दुल करीम तेलगी पर आधारित थी। इस सीरीज में गगन देव रियार ने शीर्षक भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर कैटेगरी में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड मिला था। तुषार ने इस संयोग का जिक्र अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में किया।

तुषार ने लिखा- अच्छा किया। दो फीचर फिल्में और एक शो किया और मुझे गर्व है कि मेरे चारों अभिनेताओं को फिल्मफेयर में जीत मिली। तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर को सांड की आंख के लिए, गगन देव रियार को स्कैम 2003 के लिए और राजकुमार राव को श्रीकांत के लिए।
तुषार ने इसके लिए प्रोड्यूसर निधि परमार हीरानंदानी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने आगे लिखा- लव यू राज भाई, गगन भाई और जीवनभर के लिए मेरी दो बहनें तापसी और भूमि।
राजकुमार राव ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सभी का शुक्रिया अदा किया।

लापता लेडीज ने जीते 13 अवॉर्ड्स
फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में बेस्ट फिल्म समेत 13 अवॉर्ड लापता लेडीज ने जीते। वहीं, अभिषेक बच्चन (आइ वॉन्ट टू टॉक) और कार्तिक आर्यन (चंदू चैम्पियन) को बेस्ट एक्टर के पुरस्कार मिले। आलिया भट्ट ने जिगरा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड अपने नाम किया।