Happy Patel: ऐसे कौन फिल्म की घोषणा करता है भाई? ‘लाल सिंह चड्ढा’ को फ्लॉप कहा तो आमिर ने कर दी वीर दास की धुनाई

Aamir Khan and Vir Das announce their film happy Patel. Photo- X

मुंबई। Happy Patel Release Date: आमिर खान और वीर दास ने अपनी अगली फिल्म हैप्पी पटेल- खतरनाक जासूस की रिलीज डेट की घोषणा की है, मगर जिस अंदाज में की है, वो देखकर आपके मुंह से यही निकलेगा- भाई, ऐसे लात-घूंसों के साथ कौन फिल्म का एलान करता है।

वीर दास ने एनाउंसमेंट वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है, जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

क्या है वीडियो की कहानी?

वीडियो में आमिर वीर दास से फिल्म के बारे में डिस्कशन करते नजर आ रहे हैं। आमिर नाराज दिखाई दे रहे हैं और वीर दास सहमे हुए।

आमिर वीर दास से लगभग डांटते हुए पूछते हैं, क्या बनाया है ये तूने? वीर दास लड़खड़ाती जुबान से कहते हैं- सर फिल्म। आमिर कहते हैं- यह फिल्म है। तूने बोला था एक्शन है फिल्म में, स्पाइ फिल्म है, थ्रिलर है, किधर है एक्शन?

यह भी पढ़ें: Movies in Cinemas in December: धुरंधर, इक्कीस और अवतार… इन बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड फिल्मों से थिएटर होंगे गुलजार

सहमे हुए वीर दास कहते हैं- सर, एक्शन है ना फिल्म में। पूरी फिल्म में मारपीट है। इस पर आमिर ताना मारते हैं, वो जो पूरी फिल्म में तू पिट रहा है। वो एक्शन है? वीर दास कहते हैं- हां। आमिर इस पर कहते हैं- तेरे को स्टैंड अप कॉमेडी ही करना चाहिए। पिक्चर-विक्चर में तू मत घुस भाई। गलती हो गई यार।

फिर आमिर रोमांस और आइटम सॉन्ग के बारे में पूछते हैं। वीर दास कहते हैं- सर, ऑडिएंस पिक्चर देख रही है। क्या पता अच्छा रिस्पॉन्स मिले। आमिर कहते हैं- फ्लॉप है फ्लॉप। अभी यह दरवाजा खुलेगा। पब्लिक अपने को आकर गाली देगी गाली।

वीर दास कहते हैं- सर फ्लॉप सबकी होती हैं। आपकी लाल सिंह… कहकर रुक जाते हैं और फिर आमिर उठकर वीर दास पर पिल पड़ते हैं। वीर दास कहते हैं- सर आपने बोला था, अलग हटकर फिल्म बनानी है। आमिर मारते हुए कहते हैं- वो मैं सिर्फ इंटरव्यूज में बोलता हूं। सच में हटकर फिल्म नहीं बनानी है।

इतने में दरवाजा खुलता है और ऑडिएंस ताली बजाते हुए बाहर निकलती है। एक दर्शक कहता है कि सर क्या हटके फिल्म बनाई है। आमिर तुरंत गियर बदलते हैं और हंसते हुए कहते हैं कि मैंने इसको बोला था कि हटकर फिल्म बनाना है। नॉर्मल फिल्म नहीं बनाना है।

कब रिलीज होगी हैप्पी पटेल?

वीडियो के साथ वीर दास ने लिखा है- मैन, यह बहुत जोर से मारते हैं। हमारी फिल्म हैप्पी पटेल- खतरनाक जासूस पेश कर रहा हूं। हमारी मेहनत का फल 16 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगा। इस फिल्म का निर्देशन वीर दास और कवि शास्त्री ने किया है, जबकि आमिर खान निर्माता हैं।

वीडियो के आगे के दृश्यों में स्टारकास्ट की झलक है। वीर दास, आमिर खान, इमरान खान, मिथला पाल्कर और मोना सिंह अपने-अपने किरदारों में नजर आते हैं। फिल्म की झलक से लगता है कि यह देहली बेली की तरह ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें इमरान खान, वीर दास और कुणाल रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे।