Aamir Khan VS Sunil Grover: सुनील ग्रोवर के चक्कर में असली आमिर खान को मिले धक्के, ‘हैप्पी पटेल’ का प्रमोशनल वीडियो वायरल

Aamir Khan uses Sunil Grover for Happy Patel's promotion. Photo- X

मुंबई। Aamir Khan VS Sunil Grover: नेटफ्लिक्स पर आ रहे द ग्रेट इंडियन कपिल शो के चौथे सीजन में कार्तिक आर्यन वाले एपिसोड में जब सुनील ग्रोवर आमिर खान बनकर आये तो इंटरनेट जैसे दीवाना हो गया। आमिर के किरदार में पहली बार उतरे सुनील ने इस एक्ट को इतनी बारीकी से अंजाम दिया कि लोग उनके हुनर के कायल हो गये।

उनके बोलने का तरीका, हाव-भाव, शारीरिक भाषा, पॉजेज, हाथ उठाने का तरीका… सुनील ग्रोवर ने मानो आमिर को घोलकर पी लिया हो।

सोशल मीडिया में उनकी यह क्लिप वायरल हो गई, जिसमें वो आमिर बनकर कार्तिक के साथ हंसी-मजाक कर रहे हैं। खुद आमिर खान ने सुनील के इस एक्ट की तारीफ की, मगर मूवी बिजनेस के शातिर खिलाड़ी माने जाने वाले आमिर ने एक और काम किया, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा हो।

सुनील ग्रोवर VS आमिर खान

सुनील के वायरल एक्ट को उन्होंने अपनी अगली फिल्म हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस के प्रमोशंस से जोड़ दिया। सोमवार को आमिर खान प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया में यह वीडियो साझा किया, जिसमें आमिर खान और आमिर के गेटअप में सुनील ग्रोवर धमाल मचा रहे हैं।

इस वीडियो में सुनील ग्रोवर को टैग करके लिखा गया है- इतना भी नेचुरल मत कर भाई, असली आमिर का पता नहीं चल रहा है। दरअसल, इस वीडियो की यही थीम है। आमिर खान बने बैठे सुनील के सामने वीर दास आते हैं। सुनील उनसे बड़े-बड़े वादे कर देते हैं। जब असली आमिर पहुंचते हैं तो उन्हें नकली समझकर बाहर कर दिया जाता है।

एक बार फिर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग सुनील की तीराफों के पुल बांध रहे हैं कि कितनी सहजता और सफाई के साथ उन्होंने आमिर खान बनने का ड्रामा किया है।

यह भी पढ़ें: Movies in January in Cinemas: ‘इक्कीस’ के साथ होगा ’26’ का आगाज! जनवरी में आ रहीं बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की ये फिल्में

लोगों की इसी तारीफ में आमिर खान की जीत है। उन्होंने जिस मकसद से सुनील के साथ यह वीडियो बनाया, वो हासिल हो गया। सोशल मीडिया में इस वीडियो की चर्चा हो रही है, साथ ही हैप्पी पटेल भी खबरों में हैं।

कब रिलीज होगी हैप्पी पटेल?

हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर है, जिसमें वीर दास मुख्य भूमिका में हैं। उन्होंने कवि शास्त्री के साथ इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। आमिर खान इसके निर्माता हैं। सपोर्टिंग कास्ट में मोना सिंह, इमरान खान, मिथिला पाल्कर, शारिब हाशमी हैं, जबकि आमिर एक स्पेशल किरदार में दिखेंगे। फिल्म 16 जनवरी को रिलीज हो रही है।