मुंबई। De De Pyaar De 2 Trailer: अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे 2 का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया जा रहा है। खास बात यह है कि ट्रेलर दो शहरों में रिलीज किया जा रहा है और दोनों जगहों पर फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट मौजूद रहेगी।
दे दे प्यार दे 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन अकीव अली ने किया था, जबकि लव रंजन ने इसे लिखा था। फिल्म का निर्माण लव रंजन ने टी-सीरीज और अंकुर गर्ग के साथ मिलकर किया था। फिल्म में अजय के साथ तब्बू और रकुल प्रीत सिंह ने मुख्य किरदार निभाये थे।
छह साल बाद आ रहा है सीक्वल
अब छह साल बाद इसका सीक्वल दे दे प्यार दे आ रहा है। इस बार फिल्म का कैनवास थोड़ा बड़ा हुआ है और मुख्य स्टार कास्ट भी बड़ी हुई है। निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है। मुख्य स्टार कास्ट में आर माधवन, मीजान जाफरी ने ज्वाइन किया है।
फिल्म 14 नवम्बर को रिलीज होने वाली है। लिहाजा, ठीक एक महीने पहले इसका प्रमोशन शुरू हो रहा है, जिसके तहत 14 अक्टूबर को ट्रेलर रिलीज किया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि मेकर्स ने इसके लिए दो इवेंट रखे हैं, वो भी अलग-अलग शहरों में। दे दे प्यार दे 2 का ट्रेलर मंगलवार को गुरुग्राम और मुंबई में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: तेलंगाना में इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनाएंगे Ajay Devgn? सीएम रेवंत रेड्डी से दिल्ली में की मुलाकात, पेश किया प्रस्ताव

फिल्म की पीआर टीम की ओर से भेजे गये इनवाइट के मुताबिक, गुरुग्राम में ट्रेलर लॉन्च इवेंट का समय दोपहर 12 बजे रखा गया है और वेन्यु है अजय देवगन का मल्टीप्लेक्स देवगन सिनेक्स। वहीं, दूसरा इवेंट शाम 5.30 बजे मुंबई के जुहू इलाके में स्थित पीवीआर में आयोजित किया गया है।
खास बात यह है कि सिर्फ 5 घंटों के अंतर पर होने वाली दोनों इवेंट्स में अजय देवगन, आर माधवन, रकुल प्रीत सिंह के अलावा निर्देशक अंशुल शर्मा और निर्माता भूषण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग मौजूद रहेंगे।
इवेंट्स के बाद शाम 7 बजे ट्रेलर टी-सीरीज के यू-ट्यूब चैनल पर प्रीमियर किया जाएगा।
अजय की 2025 में चौथी फिल्म
दे दे प्यार दे 2, इस साल अजय की चौथी रिलीज होगी। 2025 में वो पहली बार आजाद में कैमियो करते हुए दिखे थे, जिससे उनके भांजे अमन देवगन ने डेब्यू किया। इसके बाद रेड 2 और सन ऑफ सरदार 2 रिलीज हुईं।
दिलचस्प बात यह है कि आजाद के कैमियो को छोड़ दें तो इस साल अजय की तीनों फिल्में सीक्वल्स हैं। हालांकि, सफलता सिर्फ रेड 2 को मिली। अब सबकी नजरें दे दे प्यार दे 2 पर टिकी हैं।