Saiyaara की सुनामी देख अजय देवगन की बढ़ी चिंता! Son Of Sardaar 2 की रिलीज स्थगित करने के बाद उठाया ये कदम

Son Of Sardaar 2 Vs Saiyaara. Photo- Instagram

मुंबई। Son Of Sardaar 2 Traile 2: सैयारा की अप्रत्याशित सफलता से जहां एक तरफ फिल्म इंडस्ट्री जश्न मना रही है। वहीं, दूसरी तरफ उन फिल्मों का गणित गड़बड़ा गया है, जो सैयारा के बाद रिलीज होने वाली थीं। इनमें सबसे अहम फिल्म अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 है, जो एक बड़ी फिल्म है।

सन ऑफ सरदार 2, की रिलीज डेट पहले 25 जुलाई थी। सैयारा रिलीज होने के बाद सन ऑफ सरदार 2 के मेकर्स ने जब इसकी हाइप देखी तो उन्होंने समझदारी दिखाते हुए फिल्म को एक हफ्ता पोस्टपोन कर दिया।

कल आएगा Son Of Sardar 2 का दूसरा ट्रेलर

सन ऑफ सरदार 2 अब पहली अगस्त को रिलीज होगी। इससे सैयारा और सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज में दो हफ्तों का फासला आ जाएगा और उम्मीद है कि तब तक सैयारा का असर कम हो चुका होगा। हालांकि, ओपनिंग वीकेंड में फिल्म के ट्रेंड को देखते हुए लगता नहीं कि सैयारा दो हफ्तों में ठंडी होगी।

सम्भवत: इसीलिए, सन ऑफ सरदार 2 के मेकर्स ने एक बार फिर अपनी रणनीति अपडेट की और अब फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं, ताकि सैयारा के आने के बाद फिल्म की जो चर्चा कम हुई है, उसे एक बार फिर बढ़ाया जा सके।

यह भी पढ़ें: Saiyaara Box Office Day 3: रविवार को बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की सुनामी, तीन दिनों में वर्ल्डवाइड कमाई 100 करोड़ के पार

दिलचस्प बात यह है कि सन ऑफ सरदार 2 में अहान पांडेय के चाचा चंकी पांडेय भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे।

सैयारा के बढ़ाये जा सकते हैं शोज?

यह जरूरी है कि सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज से पहले इसको लेकर दर्शकों के बीच एक माहौल बने। अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसका सीधा असर ओपनिंग पर पड़ सकता है। वैसे भी, सैयारा थिएटर्स में इसी तरह दर्शकों को खींचती रही तो थिएटर ओनर्स इसके शो बढ़ा सकते हैं, जिसका असर सन ऑफ सरदार 2 पर पड़ सकता

पहली अगस्त को करण जौहर निर्मित धड़क 2 भी आ रही है, जो एक प्रेम कहानी है। सन ऑफ सरदार 2 को इससे भी टक्कर लेनी होगी। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। धड़क 2 के साथ फ्रेंचाइजी होने का फायदा जुड़ा है। वहीं, तृप्ति की मौजूदगी भी दिलचस्पी जगा सकती है।