Akshaye Khanna की ‘धुरंधर’ परफॉर्मेंस पर आया ‘डायरेक्टर’ अक्षय कुमार का रिएक्शन, बोले- कभी घमंड नहीं किया!

Akshay Kumar reacts on Akshaye Khanna meme. Photo- X

मुंबई। Akshay Kumar on Akshaye Khanna Meme: यह साल अक्षय खन्ना के लिए बेहतरीन साबित हुआ है। साल की शुरुआत में छावा फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभाने के लिए उनकी जमकर तारीफ हुई और अब साल के अंत में धुरंधर में उनके अभिनय को खूब सराहा जा रहा है। फिल्म के एक गाने में उनका डांस वायरल हो गया है।

अक्षय खन्ना की तारीफों के बीच उनके मीम भी सोशल मीडिया में खूब चल रहे हैं। इसके साथ तीस मार खान का सीन भी एक्स पर वायरल हो गया, जिसमें निर्देशक बने अक्षय कुमार सुपरस्टार आतिश कपूर बने अक्षय खन्ना को लेकर फिल्म बनाने की बात करते हैं।

अब अक्षय कुमार भी मीम फेस्ट में शामिल हो गये हैं और ऐसे ही एक मीम पर उन्होंने अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी है।

अक्षय कुमार ने दिया रिएक्शन

एक्स पर एक यूजर ने तीस मार खान के दृश्य की फोटो शेयर करके लिखा- देश को इतना शानदार अभिनेता देने के लिए शुक्रिया डायरेक्टर साहब। इस पर अक्षय ने जवाब दिया- कभी घमंड नहीं किया भाई। कभी घमंड नहीं किया।

2010 में आई कॉमेडी थ्रिलर फिल्म तीस मार खान का निर्देशन फराह खान ने किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक ठग बने थे, जबकि अक्षय खन्ना बॉलीवुड के सुपर स्टार आतिश कपूर के रोल में थे।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Day 7: सात दिनों में 200 करोड़… ‘सिम्बा’ के बाद रणवीर सिंह की सबसे बड़ी सोलो सक्सेस ‘धुरंधर’

एक हाइस्ट को अंजाम देने के लिए अक्षय अपनी टीम के साथ फिल्म बनाने का ड्रामा रचते थे और इसके लिए आतिश कपूर को अपने जाल में फंसाते हैं। आतिश को ऐसी फिल्म का इंतजार है, जो उसे ऑस्कर दिलवा दे।

इस सीन में अक्षय कुमार फोन पर आमिर खान का नाम लेते हुए कहते हैं कि वो उनके साथ काम नहीं कर पाएंगे। मुझे गरीब दिखने वाले एक्टर चाहिए। यह सुनते ही अक्षय खन्ना अपने कपड़ों को एडजस्ट करते हैं भीख मांगने के अंदाज में खड़े हो जाते हैं।

वायरल हुआ अक्षय खन्ना का एंट्री सॉन्ग

धुरंधर में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत नाम के गैंगस्टर का किरदार निभाया है, पाकिस्तान में कराची के पास स्थित लियाली में काम करता है। इस किरदार में अक्षय की काफी तारीफ हो रही है। उन पर फिल्माया एंट्री सॉन्ग FA9LA काफी वायरल हो रहा है। बलोच भाषा के इस गाने को रैपर फ्लिपराची ने आवाज दी है। डीजे आउटलॉ ने इसे प्रोड्यूस किया है।