18 साल पुराने हिट गाने पर दिशा पाटनी के साथ झूमते अक्षय कुमार को याद आईं कटरीना कैफ, दिया ‘वेलकम 3’ का अपडेट

Akshay Kumar with Disha Patani. Photo- X

मुंबई। Welcome To The Jungle: अक्षय कुमार की 2007 की हिट फिल्म वेलकम का तीसरा भाग वेलकम टू द जंगल (वेलकम 3) का निर्माण पटरी पर लौट रहा है। कानूनी विवाद और आर्थिक उलझनों को पार करने के बाद फिल्म एक बार फिर आगे बढ़ने लगी है, जिसको लेकर अक्षय ने मंगलवार को अपडेट दिया।

वेलकम 3 में अक्षय को आई कटरीना की याद

उन्होंने दिशा पाटनी के साथ वेलकम के हिट गाने ऊंचा लम्बा कद पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा- हमारे दिलों से आपके दिलों तक। क्या थ्रोबैक है। 18 साल और अभी भी सबका पसंदीदा। इतनी यादों और खूबसूरत दिशा पाटनी के साथ मैं आपके लिए पेश करता हूं- वेलकम टू द जंगल। हमारी क्वीन कटरीना को कभी नहीं भूलते हुए।

वीडियो के अंत में अक्षय कहते हैं- वी मिस यू कटरीना।

यह भी पढ़ें: Ikkis Trailer में नाती अगस्त्य नंदा की अदाकारी से गदगद अमिताभ बच्चन, बोले- ‘जब मैंने तुम्हें पहली बार गोद में लिया था…’

वेलकम बेहद लोकप्रिय कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ फीमेल लीड थीं। वेलकम का संगीत भी काफी लोकप्रिय रहा था और आज भी इसके गाने शौक से सुने जाते हैं।

फिल्म में अक्षय और कटरीना के अलावा नाना पाटेकर, परेश रावल और अनिल कपूर अहम किरदारों में थे। वेटरन एक्टर फिरोज खान ने भी एक खास किरदार निभाया था। इसका सीक्वल वेलकम बैक 2015 में आया था।

अहमद खान कर रहे वेलकम 3 का निर्देशन

अब फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं, जबकि निर्माता फिरोज ए नाडियाडवाला हैं। इसकी स्टार कास्ट बहुत बड़ी है, जिसमें अक्षय कुमार,सुनील शेट्टी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, आफताब शिवदसानी, जैकी श्रॉफ, दलेर मेहंदी, मिका सिंह, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडिज और दिशा पाटनी शामिल हैं।

वेलकम टू द जंगल 2026 में रिलीज हो सकती है। यह फिल्म पहले 2025 में रिलीज होने वाली थी, मगर कानूनी विवाद और पैसे के लेन-देन के विवाद के चलते इसकी शूटिंग विलम्बित होती रही।