मुंबई। Akshay Kumar Praises Dhurandhar: आदित्य धर निर्मित-निर्देशित स्पाइ फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, मेकर्स पर कॉरपोरेट बुकिंग के आरोप भी लग रहे हैं। सोशल मीडिया में तमाम लोग फिल्म की कमाई के आंकड़ों पर सवाल उठा रहे हैं। उनका दावा है कि कमाई उतनी नहीं है, जितनी दिखाई जा रही है।
बहरहाल, इस बहस के बीच फिल्म को बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का सपोर्ट मिला है, जिन्होंने इसकी तारीफ करते हुए खुशी जाहिर की कि फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है।
अक्षय ने एक्स पर लिखी पोस्ट
बुधवार को अक्षय ने एक्स पर फिल्म के समर्थन में पोस्ट लिखी- मैंने धुरंधर देखी और मेरे होश उड़ गये। क्या जकड़कर रखने वाली कहानी है और आदित्य आपने कमाल कर दिया है। हमें अपनी कहानियों को इसी तरह हार्ड हिटिंग तरीके से कहने की जरूरत है। मैं खुश हूं कि फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है और वो इसे अपना पूरा प्यार दे रहे हैं, जिसकी यह हकदार है।
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Day 5: मंगलवार को ‘धुरंधर’ ने की धुआंधार कमाई, ओपनिंग वीक में 200 करोड़ पक्के?

अक्षय की यह सोशल मीडिया पोस्ट काफी मायने रखती है। फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन गुजर चुके हैं, मगर इंडस्ट्री से जुड़े बहुत कम लोगों ने इस पर बात की है। खासकर, तब जबकि फिल्म के मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है।
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अपनी पोस्ट में अक्षय ने सिर्फ आदित्य धर का नाम लिया है। उन्होंने रणवीर सिंह या किसी अन्य कलाकार के अभिनय को लेकर कुछ नहीं कहा।
धुरंधर की कास्ट के साथ अक्षय की फिल्में
वैसे, अक्षय और रणवीर सिंह रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्मों में साथ काम करते रहे हैं, जिसका अजय देवगन भी हिस्सा हैं। अक्षय स्टारर सूर्यवंशी में रणवीर ने सिम्बा बनकर कैमियो किया था। इसके बाद अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन में अक्षय और रणवीर ने कैमियो किया था।
धुरंधर 5 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के पांच दिनों में लगभग 160 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और अक्षय खन्ना भी अहम किरदारों में हैं। अक्षय कुमार इन सभी कलाकारों के साथ फिल्में कर चुके हैं।

