मुंबई। Haiwaan Shoot Begins: अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने अपने करियर के शुरुआती दौर में कुछ चर्चित फिल्मों में साथ काम किया था। इनमें मैं खिलाड़ तू अनाड़ी, ये दिल्लगी, आरजू, तू चोर मैं सिपाही और कीमत शामिल हैं। दोनों आखिरी बार 2008 की फिल्म टशन में साथ देखे गये।
इस फिल्म के लगभग 18 साल बाद अक्षय और सैफ पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का टाइटल है- हैवान, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं।
कोची में शुरू हुई फिल्म की शूटिंग
फिल्म की शूटिंग शनिवार 23 अगस्त को कोची में शुरू हो गई है। अक्षय ने एक वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी। सेट किसी बाजार का लग रहा है। अक्षय कुमार की टी-शर्ट पर सैंट (संत) लिखा है।
उन्होंने हाथ मैं क्लैप बोर्ड पकड़ा हुआ है, जिस पर हैवान टाइटल लिखा है। इस वीडियो के साथ अक्षय ने कैप्शन में लिखा- हम सब ही हैं थोड़े से शैतान, को ऊपर से संत, कोई अंदर से हैवान।
अपने पसंदीदा कैप्टर ऑफ द शिप प्रियदर्शन सर के साथ हैवान की शूटिंग शुरू कर दी है। 18 सालों के बाद सैफ के साथ काम करना बढ़िया लग रहा है। चलो, हैवानियत शुरू करते हैं।
यह भी पढ़ें: Thama Teaser: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘ब्लडी लव स्टोरी’ में थामा मचाएगा खलबली, जारी हुई पहली झलक
हैवान का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस और थेस्पियन फिल्म्स मिलकर कर रहे हैं। यह हाइ ओक्टेन थ्रिलर फिल्म है। कोची के बाद इसकी शूटिंग ऊटी और मुंबई में की जाएगी।
निर्माता वेंकट के नारायण इस फिल्म के अलावा थलपति 69 और, टॉक्सिक और केडी का भी निर्माण कर रहे हैं।
मलयालम फिल्म का रीमेक है हैवान
हैवान, 2016 में आई प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म ओप्पम का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में लीड रोल मोहनलाल ने निभाया था, जो एक नेत्रहीन व्यक्ति का है। कोची में वो एक अपार्टमेंट में लिफ्टमैन का काम करता है।
हैवान के अलावा अक्षय और प्रियदर्शन हेराफेरी 3 और भूत बंगला भी कर रहे हैं। सैफ की प्रियदर्शन के साथ पहली फिल्म है।