मुंबई। Akshay Kumar Maharishi Valmiki: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के दौर में असली और नकली के बीच का फर्क मिटता जा रहा है। एआई टूल्स की मदद से कुछ लोग फेक फोटो और वीडियो क्रिएट करने के बिजनेस में जुटे हैं। हैरानी तो तब होती है, जब जिम्मेदार मीडिया हाउसेज फैक्ट चेक किये बिना इन वीडियोज को सही समझकर खबर बनाकर चला देते हैं।
अक्षय कुमार भी इस फर्जीवाड़े का शिकार हो गये हैं। एक फिल्म के ट्रेलर में उन्हें महर्षि वाल्मीकि के किरदार में दिखाया गया है। संज्ञान में आने पर अक्षय ने सोशल मीडिया के जरिए चेतावनी जारी की है और मीडिया को नसीहत दी कि खबर चलाने से पहले फैक्ट चेक कर लें।
अक्षय कुमार ने जारी की सफाई
मंगलवार को अक्षय ने एक्स पर इस बारे में सूचना देते हुए लिखा- हाल ही में मुझे पता चला है कि किसी फिल्म के एआई से बने ट्रेलर में मुझे महर्षि वाल्मीकि के किरदार में दिखाया गया है। मैं साफ करना चाहता हूं कि ऐसे सभी वीडियो फर्जी हैं और एआई से बनाये जा रहे हैं।
इससे भी खराब बात यह है कि कुछ न्यूज चैनलों ने इनकी सच्चाई की जांच किये बिना खबर की तरह दिखा दिया। आज के समय में, जबकि भ्रमित करने वाला कंटेंट एआई की मदद से तेजी से बनाया जा रहा है, मेरी मीडिया हाउसेज से गुजारिश है कि पहले इसकी जांच कर लें और आधिकारिक जानकारी के बाद ही रिपोर्ट करें।

एआई के इस बढ़ते हुए गलत इस्तेमाल के कारण कई कलाकारों ने अपनी पर्सनैलिटी के राइट्स कोर्ट की मदद से सुरक्षित करवा लिये हैं, ताकि अनुमति के बिना कोई इनकी छवियों का बेजा इस्तेमाल ना कर सके। इनमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय शामिल हैं।
अक्षय की फिल्म जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में लगी हुई है और अच्छा कारोबार कर रही है। सम्भवत: इसी मौके का फायदा उठाने के लिए किसी ने एआई के जरिए उन्हें महर्षि वाल्मीकि के किरदार में दिखा दिया।
6 महीने पहले अपलोड हुआ वीडियो
बता दें, यू-ट्यूब पर जी फिल्म्ज स्टूडियोज के चैनल पर यह वीडियो 6 महीने पहले अपलोड किया गया है। वीडियो में अक्षय कुमार से मिलती-जुलती आवाज का इस्तेमाल नैरेशन के लिए किया गया है। हालांकि, उनका कोई विजुअल अंदर नहीं है, मगर थम्बनेल में अक्षय की तस्वीर का ऋषि के गेटअप में इस्तेमाल किया गया है।
इस थम्बनेल को इतनी सफाई से बनाया गया है कि असली लगे। अंग्रेजी शीर्षक में लिखा है- महर्षि वाल्मीकि के किरदार में अक्षय कुमार और दायीं और ऊपर कोने में टी-सीरीज का लोगो भी बनाया गया है।
वीडियो के शीर्षक में स्टार कास्ट के तौर पर अक्षय कुमार, परेश रावल और पंकज त्रिपाठी के नाम लिखे गये हैं। मगर, अंदर इनमें से कोई नजर नहीं आता।

इस वीडियो पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है और इसमें बोले गये नैरेटिव का विरोध कर रहे हैं। वीडियो को 19 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि, वीडियो के डेस्क्रिप्शन में इसकी सच्चाई बताई गई है कि यह ट्रेलर अक्षय की फिल्म ओएमजी 2 से प्रेरित है, जिसमें पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अमित राय थे। साथ में लिखा गया है कि यह फैन मेड कॉन्सेप्ट ट्रेलर है। देखें स्क्रीनशॉट-

खबर लिखे जाने तक, इसे डाउन नहीं किया गया है। अक्षय कुमार इस वक्त प्रियदर्शन की फिल्म हैवान की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान हैं।