मुंबई। Alpha Release Date Postponed: यशराज स्पाइ यूनिवर्स की अगली फिल्म अल्फा इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी, मगर अब फिल्म की रिलीज आगे खिसका दी गई है। प्रोडक्शन हाउस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, फिल्म में अभी वीएफएक्स का काम बाकी है, जिसके चलते रिलीज खिसकाई गई है।
‘अल्फा’ में आलिया भट्ट टाइटल रोल में हैं, जबकि शरवरी, अनिल कपूर और बॉबी देओल अहम किरदारों में नजर आएंगे। बॉबी विलेन के किरदार में हैं, जिनसे आलिया-शरवरी टक्कर लेंगी।
यशराज के स्पाइ यूनिवर्स की यह सातवीं फिल्म है। इसकी शुरुआत सलमान खान की एक था टाइगर के साथ हुई थी। इसके बाद टाइगर जिंदा है, वॉर (ऋतिक रोशन), पठान (शाह रुख खान), टाइगर 3 और वॉर 2 आ चुकी हैं। अल्फा स्पाइ यूनिवर्स की पहली वुमन ओरिएंटेड स्पाइ फिल्म है। निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
जानकारी के मुताबिक अल्फा अब 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी। वाईआरएफ के एक प्रवक्ता ने कहा,“अल्फा हमारे लिए बेहद खास फिल्म है और हम इसे सबसे सिनेमाई अंदाज में दर्शकों के सामने पेश करना चाहते हैं।
हमें एहसास हुआ कि वीएफएक्स में पहले अनुमान से अधिक समय लगेगा। हम कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते और अल्फा को एक ऐसी थिएट्रिकल एक्सपीरियंस बनाना चाहते हैं जिसे लोग याद रखें। इसलिए अब फिल्म 17 अप्रैल, 2026 को रिलीज होगी।”
अल्फा में आलिया का एक बिल्कुल नया एक्शन अवतार देखने को मिलेगा और यह उनकी वाईआरएफ के साथ पहली फिल्म है।
ट्रेड ने किया रिलीज डेट खिसकाने का समर्थन
ट्रेड फिल्म की रिलीज डेट खिसकाने के फैसले का समर्थन करता है। मगर, फिल्म अप्रैल तक ले जाने के पीछे फिल्मों की भीड़ वजह तो नहीं? इस बारे में एक ट्रेड सोर्स ने कहा, “अल्फा की टीम दर्शकों को सर्वश्रेष्ठ फिल्म देना चाहती है। यह वीएफएक्स टाइमलाइन को देखते हुए बिल्कुल सही कदम है।
टीम पर डेडलाइन का अत्यधिक दबाव था और यह स्पष्ट हो गया था कि समय सीमा व्यावहारिक नहीं है। रिलीज डेट आगे बढ़ाने का यह फैसला इसी वजह से है, ना कि जनवरी 2026 तक के भीड़भाड़ वाले रिलीज कैलेंडर के कारण। काफी वीएफएक्स काम बाकी है, इसलिए अल्फा फरवरी के बजाय अब अप्रैल में रिलीज़ होगी।”
वॉर 2 के खराब प्रदर्शन के कारण टली रिलीज?
फिल्म की रिलीज स्थगित होने के कयास पहले से ही लगाये जा रहे थे, जब वॉर 2 ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। स्पाइ यूनिवर्स सांसें लेता रहे, इसके लिए अल्फा का चलना बेहद जरूरी है। वॉर 2 की नाकामयाबी ने मेकर्स को हिलाकर रख दिया है और वो अल्फा को लेकर काफी सतर्क हो गये हैं।
अगर अल्फा क्रिसमस पर रिलीज होती तो इसे बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म अवतार- फायर एंड एश से टकराना पड़ता, जो अल्फा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता था।

