मुंबई। Alia Bhatt On Saiyaara: सैयारा ना सिर्फ दर्शकों को, बल्कि इंडस्ट्री के लोगों को भी प्रभावित कर रही है। खासकर, नवोदित अहान पांडेय और अनीत पड्डा दिलों को जीत रहे हैं। अब आलिया भट्ट ने अहान और अनीत के नाम एक लम्बा नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने दोनों कलाकारों को भावी सितारा कहा है।
दो सितारों का जन्म हो चुका- आलिया
आलिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये नोट में लिखा- यह कहना अब ठीक है- दो खूबसूरत, करिश्माई सितारों का जन्म हो चुका है। अनीत और अहान, मुझे याद नहीं पिछली बार मैं कब दो कलाकारों से इतना प्रभावित हुई हूं। अपनी आंखों मे सिताे लिये, तुम्हारी आंखों के सितारे देख रही हूं।
तुम दोनों अपने-अपने व्यक्तित्व और ईमानदारी से इतनी चमक बिखरते हो, मैं तुम्हें बार-बार देख सकती हूं। मैंने तुम दोनों को पहले ही कहा था, लेकिन यह काफी नहीं था, इसलिए यहां फिर कह रही हूं।
इस जहाज के कप्तान मोहित सूरी, क्या फिल्म है। क्या संगीत है। तुमने मुझे वो एहसास करवाया है, जो एक फिल्म ही करवा सकती है। सैयारा, जज्बात से भरी है। इसमें रूह है और कुछ ऐसा है, जो आपके साथ रह जाता है।
यशराज फिल्म्स की पूरी टीम के लिए बधाई। यह महज फिल्म नहीं, एक एहसास है। मुझे खुशी है कि मैंने इसे महसूस किया।
यह भी पढ़ें: Saiyaara का क्रेज देखकर बड़े खुश हैं सलमान खान, क्या अनीत पड्डा के परिवार से है कोई कनेक्शन?

अहान ने आलिया को कहा सुपरहीरो
आलिया के नोट पर अहान पांडेय ने उन्हें सुपरहीरो बताते हुए शुक्रिया लिखा। वहीं, अनीत ने लिखा- आप मेरी हीरो हो। हमेशा रही हो, जब से मुझे याद है। शुक्रिया। आपके अंदर जो खूबसूरती है उसके लिए।
सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार गति से आगे बढ़ रही है। फिल्म ने दो दिनों में लगभग 45 करोड़ कमा लिये हैं, जो न्यूकमर की फिल्म के लिए बड़ी अच्छी रकम है।
आलिया की बात करें तो उनकी अगली रिलीज अल्फा है, जो यशराज के स्पाइ यूनिवर्स की अगली फिल्म है। यह दिसम्बर में रिलीज हो रही है। फिल्म में शरवरी वाघ भी पैरेलल लीड रोल में हैं।