मुंबई। Allu Arjun on Dhurandhar: रणवीर सिंह की धुरंधर बॉक्स ऑफिस के साथ लोगों के दिल भी जीत रही है। अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन ने धुरंधर की जमकर तारीफ की। अब तेलुगु सिनेमा के आइकॉनिक एक्टर अल्लू अर्जुन भी फिल्म के मुरीद हो गये हैं। अल्लू ने एक्स पर धुरंधर का संक्षिप्त रिव्यू लिखा है।
अल्लू अर्जुन ने टीम को दी बधाई
शुक्रवार को अल्लू ने लिखा- मैंने अभी-अभी धुरंधर देखी। एक समझदारी से बनाई गई फिल्म, जिसमें बेहतरीन परफॉर्मेंसेज, बढ़िया तकनीक और शानदार साउंडट्रैक्स शामिल हैं। मेरे भाई रणवीर सिंह ने अपनी वर्सेटिलिटी से रॉक कर दिया है।
अक्षय खन्ना की करिश्माई चमक और संजय दत्त जी, माधवन गारू और अर्जुन रामपाल गारू समेत तमाम कलाकारों की ठोस मौजूदगी नजर आती है। सारा अर्जुन प्यारी लगी हैं। फिल्म की पूरी टीम- सभी तकनीशियंस, कास्ट, क्रू, ज्योति देशपांडे जी और जिओ स्टूडियोज को बधाई।
और हां, शिप के कैप्टन, शानदार और जबरदस्त फिल्ममेकर आदित्य धर गारू। आपने एक अव्वल फिल्ममेकर की तरह पूरे स्वैग से इसे मुकाम तक पहुंचाया। मुझे यह बहुत अच्छी लगी। देखिए और शो का लुत्फ उठाइए, साथियों।
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Day 7: सात दिनों में 200 करोड़… ‘सिम्बा’ के बाद रणवीर सिंह की सबसे बड़ी सोलो सक्सेस ‘धुरंधर’

अल्लू अर्जुन भारतीय सिनेमा के सबसे सफल सितारों में से एक हैं। उनकी पिछली फिल्म पुष्पा 2 ने हिंदी बेल्ट में 800 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन किया है, जो अभी तक टूटा नहीं है।
200 करोड़ के पार जा चुकी धुरंधर
धुरंधर स्पाइ फिल्म है, जिसमें रणवीर भारतीय स्पाइ बने हैं, जो पाकिस्तान के लियारी के गैंग में शामिल हो जाता है और आतंकवादियों का सफाया करता है।
5 दिसम्बर को रिलीज हुई फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 218 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है और इस साल की तीसरी सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है। धुरंधर रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी कामयाबी बनने की रास्ते पर है।
फिल्म दूसरे वीकेंड में 300 करोड़ का पड़ाव पार कर सकती है। हालांकि, निर्माताओं पर कॉरपोरेट बुकिंग के आरोप भी लगाये जा रहे हैं। एक्स पर कई लोगों ने लिखा है कि निर्माता बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहे हैं। हालांकि, इसका कोई पुख्त सबूत उनके पास नहीं है।

