अभिषेक बच्चन की फिल्मों से अभिभूत अमिताभ बच्चन, बोले- मेरे बेटे हो, तुम्हारी प्रशंसा करने से कोई नहीं रोक सकता!

Amitabh Bachchan praises Abhishek Bachchan. Photo- Instagram

मुंबई। Amitabh Bachchan Praises Abhishek Bachchan: बेटा जब कोई ऐसा काम करता है कि सिर गर्व से ऊंचा हो तो सबसे ज्यादा खुशी पिता को होती है। खासकर तब, जब पिता और बेटे एक ही क्षेत्र में कार्यरत हों। अमिताभ बच्चन आझ उन्हीं पिताओं में शामिल हैं, जो अपने बेटे की तारीफ करते नहीं थक रहे।

अभिषेक की इस साल तीन फिल्में आई हैं। इनमें से दो सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, जबकि एक ओटीटी पर आई। ये फिल्में हैं- आइ वान्ट टू टाक, हाउसफुल 5 और कालीधर लापता।

इन तीनों ही फिल्मों में अभिषेक के अभिनय के अलग रंग देखने को मिले और उनके काम की सराहना हुई।

अमिताभ ने बांधे अभिषेक की तारीफों के पुल

अमिताभ ने इसी के मद्देजनर एक्स पर लिखा- एक साल में तीन फिल्में बनाईं और तीनों अलग-अलग भूमिकाएं- आइ वान्ट टू टॉक, हाउसफुल 5, कालीधर लापता। और तीनों, ऐसा प्रदर्शन, जो सबसे अलग, किरदार। कहीं भी नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन है, नहीं। सब में यही लगा कि यही किरदार है।

ऐसा आज के युग में देखना, अलग बात, उसे स्वीकार करना और सक्षम बनाना, ये गुण अभिषेक तुमने दुनिया को दिखा दिया। मेरा ह्रदय से आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार। हां हां हां, तुम मेरे बेटे हो और तुम्हारी प्रशंका करते हुए मुझे कोई नहीं रोक सकता।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: यूजर ने कहा- ‘फोन पर बोलना बंद करो’, बिग बी ने ट्रोल को दिया जवाब- सरकार को बोलो…

बिग बी ने आगे लिखा- और अभी साल का अंत नहीं हुआ है। ना जाने क्या-क्या गुण और दिखाओगे।

अभिषेक की तीनों फिल्मों में अलग किरदार

आइ वॉन्ट टू टाक का निर्देशन शूजित सरकार ने किया। रियल लाइफ से प्रेरित इस फिल्म में अभिषेक ने कैंसर सरवाइवर अर्जुन सेन का किरदार निभाया, जिसकी कई सर्जरी हो चुकी हैं। साथ ही बेटी के साथ उसकी बचपन से ही रिलेशनशिप उलझी हुई है।

हाउसफुल 5 में अभिषेक ने अपने कॉमिक स्किल्स दिखाये। वहीं, जी5 पर रिलीज हुई कालीधर लापता में उन्होंने 40 साल के युवक का किरदार निभाया, जिसे उसके भाई जायदाद के लिए अकेला छोड़ देते हैं। खुद कालीधर सबसे अलग होकर अपने तरीके से जीना चाहता है। छोटे कल्बे में सेट कहानी में उनके किरदार को डिमेंशिया से पीड़ित दिखाया था।